Nargis Fakhri husband gifted her luxury car worth 10 crores on birthday posed in desert
Nargis Fakhri husband gifted her luxury car worth 10 crores on birthday posed in desert

Overview: नरगिस फाखरी को पति ने बर्थडे पर गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कार

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नरगिस फाखरी के लिए उनका 46वां जन्मदिन किसी शानदार सपने से कम नहीं था। पति ने उन्हें खास तोहफा भी दिया।

Nargis Fakhri Husband Gifted her Luxury Car: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नरगिस फाखरी के लिए उनका 46वां जन्मदिन किसी शानदार सपने से कम नहीं था। भले ही उनका जन्मदिन 20 अक्टूबर को था, लेकिन उन्हें यह यादगार तोहफा अब जाकर मिला है। उनके पति और बिजनेसमैन टोनी बेग ने उन्हें जो सरप्राइज दिया है, उसने न सिर्फ उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी है, बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक्ट्रेस के बर्थडे का यह तोहफा उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। नरगिस ने अपनी नई कार के साथ जमकर पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। 

टोनी बेग ने अपनी पत्नी को जन्मदिन के तोहफे के रूप में 10.3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कीमत वाली एक अल्ट्रा-लग्जरी कार, Rolls-Royce Cullinan गिफ्ट की है। यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि टोनी का उनकी वाइफ के लिए प्यार है। 

सोशल मीडिया पर नीली रॉल्स रॉयस का जलवा

नरगिस फाखरी अपनी इस शानदार नीली रॉल्स रॉयस को पाकर इतनी खुश हुईं कि उन्होंने तुरंत अपनी खुशी इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने रेगिस्तान के शानदार बैकग्राउंड में, खुद चटक लाल रंग की ड्रेस पहनकर, अपनी नई कार के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में उनकी कार एक बड़े लाल रेनबो और रिबन से सजी हुई दिख रही है, जो इस तोहफे को और भी खास बना रहा है।

एक्ट्रे्स ने अगले बर्थडे के लिए की तोहफे की मांग

अपनी खुशी जाहिर करते हुए, उन्होंने टोनी बेग को टैग किया और मजेदार कैप्शन लिखा, “मैं अब सोच रही हूं कि मेरा #2026 जन्मदिन का तोहफा क्या होगा @tb, मुझे जन्मदिन मुबारक हो!” यह शानदार तोहफा देखते ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई और हर कोई उनकी किस्मत और इस खूबसूरत गाड़ी की तारीफ कर रहा था। एकता कपूर ने भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट किया है। 

गुपचुप हुई शादी की कहानी

मालूम हो कि नरगिस और लॉस एंजिल्स में रहने वाले टोनी बेग की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है। लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, उन्होंने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाया। इस जोड़े ने फरवरी 2025 में कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स के एक आलीशान होटल में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। यह शादी इतनी निजी थी कि इसमें केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे। कपल ने इस खास पल की तस्वीरों को लीक होने से बचाने के लिए कड़े इंतजाम किए थे, ताकि उनका निजी समारोह पूरी तरह से गोपनीय रह सके।

फिल्मों में नरगिस का जलवा

प्रोफेशनल फ्रंट पर भी नरगिस फाखरी लगातार सक्रिय रही हैं। वह आखिरी बार निर्देशक मिलाप जावेरी की फिल्म ‘मस्ती 4’ में अपनी अदाकारी से दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आई थीं। इससे पहले, उन्हें कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था, जो कि 6 जून 2025 को रिलीज हुई थी। कुल मिलाकर, नरगिस फाखरी इस समय अपनी निजी जिंदगी में शाही तोहफों और फिल्मी करियर में सक्रियता के बीच एक शानदार दौर का आनंद ले रही हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...