Ankita Lokhande Wishes Sushant Singh Rajput’s Sister Shweta On Birthday
Ankita Lokhande Wishes Sushant Singh Rajput’s Sister Shweta On Birthday

Summary: सुशांत की बहन के लिए अंकिता की हार्दिक शुभकामनाएं

अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति को जन्मदिन पर खास शुभकामनाएं देते हुए उन्हें “सबसे खूबसूरत महिला” कहा। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस प्यार भरे संदेश ने सुशांत के प्रशंसकों को फिर से इमोशनल कर दिया।

Ankita Lokhande Emotional Post: अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के जन्मदिन पर एक बेहद खूबसूरत बर्थडे मैसेज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उनके इस मैसेज से पता चलता है कि भले ही सुशांत और अंकिता के बीच चाहे जो कुछ भी हुआ हो, अंकिता और श्वेत सिंह कीर्ति का रिश्ता हमेशा अपनेपन से भरा हुआ है। अंकिता ने श्वेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सबसे खूबसूरत महिला बताया।

Ankita Lokhande Wishes Sushant Singh Rajput’s Sister Shweta On Birthday, Calls Her The 'Most Beautiful Woman'
Ankita Lokhande Wishes Sushant Singh Rajput’s Sister Shweta On Birthday, Calls Her The ‘Most Beautiful Woman’

अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम के जरिए बेहद प्यारी शुभकामनाएं भेजीं। उनके इस दिल को छू लेने वाले मैसेज को देखते ही कई फैंस इमोशनल हो उठे, जो आज भी अंकिता और सुशांत के पुराने रिश्ते को प्यार से याद करते हैं। इस पोस्ट के साथ अंकिता ने लिखा, “सबसे खूबसूरत महिला और एक अद्भुत आत्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं, लव यू श्वेता दी”। 

फिल्म “स्वातंत्र्य वीर सावरकर” से चर्चा में आईं अंकिता की सुशांत से पहली मुलाकात एकता कपूर के पॉपुलर शो “पवित्र रिश्ता” के सेट पर हुई थी। दोनों के अलग हो जाने के बावजूद अंकिता ने सुशांत के परिवार के प्रति हमेशा अपना प्यार और सम्मान बनाए रखा है। 

श्वेता सिंह कीर्ति को सुशांत के फैंस न सिर्फ उनकी बहन के रूप में जानते हैं, बल्कि एक ऐसी मजबूत महिला के रूप में भी देखते हैं, जिन्होंने दुख और चुनौतियों के बीच खुद को पॉजिटिविटी में ढाला। उनकी ऑनलाइन मौजूदगी से सुशांत के फैंस को उम्मीद मिलती है। श्वेता के शब्दों में एक तरह का अपनापन झलकता है, जिसने उन्हें सुशांत के चाहने वालों के बीच एक खास जगह दी है।

साल 2009 में जब “पवित्र रिश्ता” शुरू हुआ, तब दर्शकों ने टीवी की दुनिया में एक नई जोड़ी को उभरते देखा, जिनका ऑनस्क्रीन नाम अर्चना और मानव था। इसी सेट पर अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की मुलाकात ने एक खूबसूरत रिश्ते का रूप लिया। उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी नॉर्मल थी, उनकी बॉन्डिंग ऑफ स्क्रीन भी उतनी ही गहरी थी। 2010 से शुरू हुआ उनका प्यार छह साल तक चला और अधिकतर लोगों को विश्वास था कि उनका यह रिश्ता शादी तक पहुंचेगा। लेकिन 2016 में दोनों का अलग होना उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। सुशांत के असमय निधन के बाद अंकिता हमेशा उनके परिवार के साथ खड़ी रही हैं।

सुशांत के निधन के एक साल बाद अंकिता ने अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया। 14 दिसंबर 2021 को उन्होंने बिलासपुर के बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की। विक्की जैन ने हाल ही में “हक़” नामक फिल्म के साथ बतौर निर्माता अपनी नई यात्रा शुरू की है। यामी गौतम और इमरान हाशमी अभिनीत इस फिल्म के लिए अंकिता ने भी खुलकर सपोर्ट किया।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...