Girija Oak recalls a disturbing local train incident
Girija Oak recalls a disturbing local train incident

Summary: गिरिजा ओक ने बताया मुंबई लोकल ट्रेन का कभी न भूलने वाली घटना

मराठी एक्ट्रेस गिरिजा ओक हाल ही में एक सादगी भरे इंटरव्यू लुक के कारण सोशल मीडिया पर छा गईं और नई “नैशनल क्रश” बनकर ट्रेंड करने लगीं। इस के बीच उन्होंने मुंबई लोकल ट्रेन में हुई एक भयावह छेड़छाड़ की घटना और स्कूल के दिनों की बदमाशी के बारे में शेयर किया।

Girija Oak: “तारे जमीन पर”, “शोर इन द सिटी” और “जवान” में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाने वाली गिरिजा ओक एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार यह किसी प्रोजेक्ट के लिए नहीं बल्कि एक लुक के लिए है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस उन्हें नया ‘नैशनल क्रश” कह रहे हैं। हाल ही में गिरिजा ने अपने जवानी के दिनों के एक परेशान करने वाले पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया है। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें एक लोकल ट्रेन पर कुछ ऐसा बर्दाश्त किया कि उनकी रूह कांप गई। 

लल्लन टॉप पर एक इंटरव्यू में गिरिजा ने उन अप्रिय अनुभवों के बारे में खुलकर बताया, जिनका सामना उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में किया था। मुंबई लोकल कई बार महिलाओं के लिए असुरक्षित भी साबित होती है। गिरिजा भी एक बार ऐसी ही घटना से गुजरी। उन्होंने बताया कि अक्सर भीड़भाड़ में अनचाही छुअन, जानबूझकर टकराना जैसी घटनाएं लड़कियों को झेलनी पड़ती हैं। 

उन्होंने बताया, “लोकल ट्रेन में चलते-चलते कोई पीछे से छूकर निकल जाए, यह बहुत आम हो गया है। आपको हर पल सतर्क रहना पड़ता है। उसने मेरी पीठ पर मेरी गर्दन से लेकर मेरे हिप्स तक अपनी उंगली फिराई और फिर जल्दी से मुड़ गया। मैं समझ ही नहीं पाई कि वह आया कहाँ से। शायद साइड से चढ़ा होगा। वह कुछ ही सेकंड में गायब भी हो गया। मैं न उसका चेहरा देख पाई, न पहचान सकी।”

YouTube video

गिरिजा ने अपने बचपन की एक और घटना याद करते हुए बताया कि स्कूल में एक लड़का उन्हें लगातार परेशान करता था। कई दिनों तक चलने वाली इस बदतमीजी का आखिरकार उन्होंने अपने तरीके से जवाब दिया और उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से उनके भीतर यह समझ और भी गहरी हुई कि खुद के लिए खड़ा होना कितना जरूरी है।

गिरिजा मानती हैं कि उनके कॉन्फिडेंस की सबसे बड़ी वजह उनके घर की महिलाएं हैं, खासकर उनकी मां और उसके बाद नानी। वह कहती हैं कि उनके परिवार में किसी भी तरह की बदसलूकी या डराने-धमकाने को कभी बर्दाश्त नहीं किया गया। उन्होंने अपनी मां को कई बार मार-पीट करते हुए देखा है। यही कारण है कि गिरिजा ने हमेशा सही बात के लिए आवाज उठाना सीखा।

मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए अलग पहचान बनाने वाली गिरिजा ओक हमेशा से दर्शकों की पसंदीदा रही हैं। हाल ही में उनकी चर्चा किसी नई रिलीज फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि एक सादगी भरे लुक के कारण शुरू हुई। एक इंटरव्यू के दौरान वह नीले रंग की खूबसूरत साड़ी और सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज में नजर आईं। उनकी यह सादगी भरी लेकिन अट्रैक्टिव झलक जैसे ही कैमरे में कैद हुई, इंटरनेट पर हलचल मच गई। इंटरव्यू के क्लिप्स और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने इस लुक को वायरल कर दिया।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...