ankita and sushant
ankita and sushant

Ankita Lokhande News: टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में जमकर धमाल में मचाया। कपल के बीच शो के दौरान काफी लड़ाई झगड़ा देखने को मिला। जिसने फैंस को हैरान भी कर दिया। वही अंकिता लोखंडे को एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार शो में सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हैं और उनकी बातें करते हुए देखा गया।

Also read : वेडिंग सीज़न के लिए अंकिता लोखंडे के ये साड़ी लुक्स हैं बिल्कुल परफेक्ट: Ankita Lokhande Saree Looks

अंकिता लोखंडे की ऐसी कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें वह अभिषेक या फिर घर के किसी अन्य सदस्य के साथ वो सुशांत के बारे में बातें करती हुई दिखाई दे रही हैं। कई बार एक्ट्रेस को एक्टर के बारे में बात करते समय इमोशनल होते हुए भी देखा गया।

अंकिता ने सुशांत को किया याद

अंकिता लोखंडे ने बहुत बार सुशांत सिंह राजपूत के बारे में शो के दौरान बात की है। अक्सर उन्हें अभिषेक के साथ सुशांत के बारे में बातें करते हुए देखा जाता था क्योंकि अभिषेक यह बोल चुके हैं कि वह सुशांत को अपना आइडल मानते हैं। वहीं अंकित ने यह भी कहा था कि अभिषेक को देखकर कुछ बातों से उन्हें सुशांत की याद आ जाती है। हालांकि, एक्ट्रेस के इस रवैए पर लोगों ने सवाल भी उठाए थे और यह बोल दिया था कि वह पब्लिसिटी के लिए यह सब कुछ कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

बार बार सुशांत के बारे में बात करती अंकिता को देखकर लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए थे। सभी जानते हैं कि रिया चक्रवर्ती को डेट करने से पहले सुशांत और अंकिता एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन कुछ कारणों की वजह से इन्होंने अलग होने का फैसला किया था। जब अंकिता ने बार-बार सुशांत की बात की तो लोग बोलने वालों की अटेंशन पाने के लिए यह सब कुछ कर रही है। अब इन सारी बातों पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है और उनका कहना है कि किसी के भी बारे में बातें करने के लिए मुझे किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। अंकिता ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने अपने जीवन में अच्छा काम किया है तो उसके बारे में बात करना कोई बुरी बात नहीं होती। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि मैंने अपने पिता के बारे में भी शो के दौरान बहुत सी बातें की है क्योंकि वह मेरी लाइफ का एक बहुत जरूरी हिस्सा हैं। अंकिता ने कहा कि अगर मेरे सामने कोई लड़का बैठा है और वह सुशांत को इंस्पिरेशन की तरह लेता है और अगर मैं सुशांत के बारे में जानती हूं तो मैं उसके बारे में बातें क्यों नहीं करूंगी। मैं सामने वाले इंसान को जरूर मोटिवेट करूंगी।

एक्ट्रेस ने कहा कि अगर कोई इंसान चला गया है और उसने अपनी जिंदगी में बहुत अच्छे काम किए हैं। तो मुझे उसके बारे में बातें करने में कोई दिक्कत नहीं है और ना ही मेरे पति को इससे कोई दिक्कत है। तो लोग मुझसे सवाल पूछने वाले कोई नहीं होते और मैं किसी को जवाब नहीं दूंगी।