टीवी पर धारावाहिक पवित्र रिश्ता की अर्चना बनकर लोगों का दिल जीतने वाली अंकिता लोखंडे जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखेंगी। अंकिता ने कंगना रणावत की फिल्म ‘मनिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ साइन की है और इस फिल्म में वो कंगणा के साथ दूसरी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी। अंकिता फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई की दायां हाथ कही जाने वाली झलकारीबाई की भूमिका में नज़र आएंगी।
इस बारे में अंकिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो बहुत खुश हैं कि उनका बॉलीवुड डेब्यू एक ऐसी फिल्म से हो रही है जिसमें कंगणा रणावत जैसी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित एक्ट्रेस हैं और कृष जैसे निर्देशक। मुझे उम्मीद है कि अगस्त में शीटिंग स्टार्ट करने के बाद मुझे कंगना से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। बता दें इस फिल्म का स्क्रिप्ट बाहूबली के स्क्रिप्ट राइटर के वी विजेन्द्र प्रसाद हैं और ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। इतिहासकार मानते हैं कि झलकारीबाई रानी लक्ष्मीबाई से बहुत मिलती जुलती थी और इसलिए उन्उहें रानी लक्ष्मीबाई की बटालियन में जोड़ा गया था ताकि उनकी मदद से अंग्रेजों को चकमा दिया गया। उन्होंने कई बार अंग्रेजों को चकमा भी दिया था।
