Celebrity Vacation: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों इतने क्यूट लगते हैं कि बतौर कपल ये फैंस के फेवरेट बन चुके हैं। हाल के दिनों में विक्की और कैटरीना नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए राजस्थान गए थे। वहीं की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें विक्की डांस करते और कैटरीना स्माइल करते नजर आ रही हैं।
Celebrity Vacation: कैटरीना और विक्की का नए साल का सेलिब्रेशन
कैटरीना और विक्की ने राजस्थान के बाली जिला में नए साल का स्वागत किया। वहां उन्होंने जवाई लेपर्ड सफारी में नए साल को सेलिब्रेट किया। वहां भी विक्की ने कुछ ऐसा किया कि उनके फैंस इस बार भी बतौर पति उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। विक्की की यह वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह ठुमके लगाते दिख रहे हैं और कैटरीना उन्हें देखकर खूब स्माइल कर रही हैं। कैटरीना की यह मुस्कुराहट सबको खूब पसंद आ रही है। इस वीडियो में कैट बेहद प्यारी दिख रही हैं। कैटरीना और विक्की दोनों इस वीडियो में कैजुअल कपड़ों में नजर आ रहे हैं और इन्हें देखकर लग रहा है कि दोनों खूब इन्जॉय भी कर रहे हैं।
कैटरीना ने शेयर की फोटो

29 दिसंबर को ही कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की, जो जवाई की थीं। इन तस्वीरों में ना सिर्फ कैटरीना बल्कि विक्की कौशल भी नजर आ रहे हैं। उनकी इन फोटोज को देखकर लगता है कि दोनों लेपर्ड सफारी के इस एडवेंचरस वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं। दोनों साथ मिलकर सैंचुरी में घूमे और जंगली जानवरों की कमाल की तस्वीरें भी क्लिक कीं। सफारी के लिए कैटरीना ने ब्लैक चेक शर्ट पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने डेनिम डंगरी भी पहना था। विक्की ऑलिव कलर के जैकेट और बेज कलर के पैंट्स में नजर आए।
साथ में किया नए साल का आगाज

कैटरीना और विक्की दोनों ने साथ में खुबसूरत सूर्यास्त का भी आनंद लिया और तारों के बीच खुले आकाश में समय बिताया। दोनों की कई तस्वीरों के बीच एक ऐसी तस्वीर भी नजर आई, जिसमें दोनों साथ में वॉक को इन्जॉय करने के साथ जंगल को एक्सप्लोर भी कर रहे हैं। कैटरीना और विक्की ना सिर्फ अपने साथ के लिए फैंस के बीच पॉपुलर हैं बल्कि एक दूसरे की तारीफ भी करते रहते हैं। एयरपोर्ट पर भी ये अक्सर साथ नजर आते हैं और इनका साथ सिर्फ प्यार दर्शाता है।
