Katrina-Vicky Home
Katrina-Vicky Home

Katrina-Vicky Home: जब भी बॉलीवुड की दुनिया में सफल अभिनेत्रियों का जिक्र होता है, तो सबसे पहला नाम कटरीना कैफ का आता है। अपनी खूबसूरती, मेहनत और अदाकारी के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। कटरीना कैफ सिर्फ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन भी हैं। कटरीना कैफ, भारत की पहली एक्ट्रेस हैं, जिनसे इंस्पायर्ड बार्बी डॉल बनाई गई है। एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। फिर चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ। कैटरीना कैफ ने साल 2021 में विक्की कौशल से शादी की थी। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं।दोनों हमेशा कपल गोल सेट करते नजर आते हैं, वहीं फैंस भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद अब जुहू स्थित अपने नए घर में रह रहे हैं। जुहू में समंदर की लहरों की खनक इस बिल्डिंग के इर्द-गिर्द हर वक्त सुनाई पड़ती है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पड़ोसी हैं।कपल यहां पर 8वें फ्लोर पर रहता है। बताया जा रहा है कि यह एक किराए का अपार्टमेंट है। स्टार कपल कथित तौर पर इस विशाल 4-बीएचके घर के लिए हर महीने 8 लाख रुपये का किराया देते हैं। सिक्योरिटी डिपॉजिट 1.65 करोड़ रुपये है। कैट और विक्की का घर बेहद ही आलीशाान है। इन सबके बीच फैंस ये जानने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं कि आखिर कटरीना और विक्की का आलीशान घर कैसा दिखता है।

विक्की और कटरीना के घर को इंटीरियर और डिजाइन से सजाया गया है। इस घर के कई हिस्सों में वुडन वर्क आपको देखने को मिल जाएगा। सजावटी सामान रखने के लिए एक स्पेस को बनाया गया है। कपल के घर का इंटीरियर और डिजाइन बेहद प्यारा है, जिससे वो इनके घर को और भी स्पेशियस बनाता है।

Living area
Living area

कटरीना और विक्की का लिविंग रूम भी बहुत अलग है। यहां कपल डांस करते हुए भी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। विक्की और कटरीना के इस घर में बड़े-बड़े 3 से 4 सोफे और बीच में एक टेबल को सजाया गया है। लिविंग रूम में एक फ्लोवर पर कार्पेट बिछा हुआ है जो इस घर को और लग्जरी बना रहा है।

विक्की कौशल और कैटरीना के घर में एक प्यारा-सा मंदिर भी है, जिसमें कपल साथ में पूजा करते हुए अक्सर दिखाई देते हैं।

The house is decorated with showpieces
The house is decorated with showpieces

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने घर के अलग-अलग हिस्सों में शोपीस लगाए हुए हैं। साथ ही किसी भी त्यौहार पर दोनों घर को खूबसूरत बनाने के लिए स्पेशल सजावट भी करवाते हैं। साथ ही बड़े-बड़े मिरर में ग्रीन और येलो फ्लावर भी रखे हैं।

विक्की-कैटरीना के इस अपार्टमेंट में गार्डन एरिया भी है जो घर को और भी सुदंर बना देता है। इस गार्डन एरिया में कैटरीना और विक्की का फेवरेट कॉर्नर भी है जहां दोनों कपल एक साथ टाइम बिताते हुए नजर आ जाएंगे।

कपल के इस घर में सबसे बढ़िया जो जगह है वो है उनकी बालकनी।विक्की-कैटरीना के घर की इस बालकनी से एक खूबसूरत नजारा दिखता है।

Lovely balcony to spent quality time
Lovely balcony to spent quality time

कैटरीना और विक्की भी अपनी इस बालकनी से खूबसूरत नजारा देखते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। उनकी कई तस्वीरों बालकनी की झलक देखने को मिलती।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...