Vickat Personal Life: कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल है और अपनी पर्सनल जिंदगी के चलते हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। इसके अलावा इनके प्रोफेशनल प्रोजेक्ट की भी काफी चर्चा होती है। कपल की शादी को 1 साल से ज्यादा हो गया है लेकिन दोनों का भी भी कहीं भी एक दूसरे का जिक्र करना नहीं भूलते हैं। अब हाल ही में विक्की कौशल को कटरीना कैफ और घर के स्टाफ की बजट मीटिंग के बारे में बात करते हुए देखा गया।
बजट मीटिंग रखती हैं कटरीना
विक्की कौशल ने बताया कि कटरीना अक्सर घर के स्टाफ के साथ मीटिंग करती है और बजट पर चर्चा करने के साथ ही घर के खर्चों का हिसाब मांगती हैं। एक्टर ने कहा कि यह बहुत मजेदार होता है जब वह हर दूसरे हफ्ते घर में मीटिंग करती है और सारे स्टाफ को इकट्ठा कर घर में हो रहे खर्च का हिसाब मांगती है और पैसा कहां खर्च हो रहा है इस बारे में जानकारी रखती है. जब यह सब होता है मैं पॉपकॉर्न लेकर बैठता हूं और इंजॉय करता हूं.
खुद को कहा कंजूस
विक्की ने इस दौरान यह भी बताया कि वह पैसे बचाने के बारे में ज्यादा सोचते हैं। लेकिन यह निर्भर करता है कि किस चीज में किसकी ज्यादा दिलचस्पी है। अगर मुझे ज्यादा खरीदना है तो कटरीना बजट के अंदर रहने की बात करती हैं और जब उसे कुछ खरीदना होता है तो मैं कहता है हम इसपर इतना खर्च क्यों कर रहे हैं। इस पर वह कहती हैं कि नहीं मुझे यह चीज पसंद है।
विक्की ने पत्नी को नहीं दिलाई ये चीज
इस दौरान विक्की कौशल ने बताया कि कटरीना बहुत महंगा बार खरीदना चाहती थी, लेकिन मैंने उन्हें को खरीदने से मना कर दिया। एक्टर ने कहा कि हम घर के फर्नीचर पर चर्चा करते हैं। जो बार वह खरीदना चाहती हैं वह बहुत महंगा था और ऐसा लग रहा था कि मैं ही ट्रे लेकर खड़ा हो जाऊंगा, लेकिन ये नहीं आएगा। वो मेरे साइनिंग अमाउंट के बराबर था इसलिए मैंने मना कर दिया।