A man riding a big white ox, against the temple background
Varanasi release date announced

Summary: फिल्म “वाराणसी” की रिलीज डेट आ गई, टीजर में दिखी भव्यता की झलक

एस.एस. राजामौली की फिल्म “वाराणसी” 7 अप्रैल 2027 को रिलीज होने जा रही है और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी इंटरनेशनल फिल्मों में गिना जा रहा है। महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनस और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर यह मेगा एडवेंचर फिल्म अलग-अलग युगों और महाद्वीपों में फैली कहानी दिखाएगी।

Varanasi Release Date: भारतीय सिनेमा में भव्यता और विजुअल जादू की बात आते ही सिर्फ एक नाम सामने आता है और वह नाम है एस.एस. राजामौली का। “बाहुबली” और “RRR” जैसी ऐतिहासिक सफल फिल्मों के बाद अब राजामौली अपनी अगली मेगा फिल्म “वाराणसी” लेकर आ रहे हैं। इसे  2027 की सबसे बड़ी इंटरनैशनल रिलीज माना जा रहा है। इसके टीजर में इसकी भव्यता साफ नजर आ रही है, जो 7 अप्रैल 2027 को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। 

अब तक कहा जा रहा है फिल्म “वाराणसी” उसी दिन रिलीज होगी, जिस दिन संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म “स्पिरिट” रिलीज होने जा रही है। और यह तारीख जनवरी 2027 की है, जिसमें प्रभास और तृप्ति डिमरी लीड रोल्स में हैं। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है, जो 7 अप्रैल 2027 है। 

इस भव्य एक्शन एडवेंचर फिल्म में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके किरदार का नाम है रुद्र, जो एक ऐसे मिशन पर निकलता है जो हजारों सालों के इतिहास से जुड़ा है। इनके साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा जोनस, जो मंदाकिनी का किरदार निभा रही हैं। वहीं शानदार एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के मुख्य खलनायक कुंभ की भूमिका में दिखाई देंगे। 

फिल्म के संगीत की कमान एक बार फिर ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरावाणी के हाथ में है, जिन्होंने “नाटू नाटू” के लिए दुनियाभर में पहचान बनाई। 

YouTube video

“वाराणसी” की कहानी सिर्फ एक शहर तक सीमित नहीं है। फिल्म के टीजर को जब एक बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया, तो दर्शक दंग रह गए। कहानी अलग-अलग कालखंडों से गुजरती है, जिसमें 512 ईस्वी, 2027 और यहां तक कि त्रेतायुग की झलक भी है। 3 मिनट 40 सेकंड लंबे टीजर में बर्फ से ढका अंटार्कटिका, अफ्रीका के जंगली इलाके, प्राचीन वाराणसी की गलियां और पौराणिक काल के दृश्य, हर फ्रेम किसी हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर से कम नहीं लग रहा था। विज़ुअल इफेक्ट्स और लोकेशन का स्केल यह साफ संकेत देता है कि “वाराणसी” भारतीय सिनेमा को एक नए स्तर पर ले जाने वाली है।

इस फिल्म के एक इवेंट के दौरान महेश बाबू ने अपने दिल की एक बात भी शेयर की। उन्होंने बताया कि उनके पिता की ख्वाहिश थी कि वह पौराणिक विषयों वाली फिल्म करें, क्योंकि उन्हें लगता था कि यह उनकी पर्सनैलिटी पर फबेगा। उस समय महेश बाबू ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन आज “वाराणसी” के जरिए वह अपने पिता के उस सपने को पूरा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि “वाराणसी” फिल्म के नाम की घोषणा हैदराबाद में पिछले साल नवंबर में की गई थी। यह घोषणा रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित ग्लोबट्रॉटर इवेंट में की गई थी। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब 1200 करोड़ रुपये है। फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर सेट बनाने के वीडियो भी मौजूद हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...