Summary: कौन हैं अहान पांडे की गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान?
श्रुति चौहान, जो ज़ोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में नज़र आ चुकी हैं, इन दिनों चर्चा में हैं अपने कथित रिलेशनशिप को लेकर। अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज के बाद श्रुति द्वारा शेयर किए गए भावुक पोस्ट ने अफवाहों को और हवा दी है।
Who is Shruti Chauhan: बॉलीवुड की गलियों में नए चेहरों की दस्तक हो चुकी है, जो इन दिनों सुर्खियों में है। इस बार चर्चा में हैं अनन्या पांडे के कजिन और यंग टैलेंट अहान पांडे, जिन्होंने हाल ही में मोहित सूरी की बहुचर्चित फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है। फिल्म को जहां आलोचकों की तारीफ मिल रही है, वहीं फैंस भी अहान की स्क्रीन प्रेज़ेंस और परफॉर्मेंस के कायल हो गए हैं। इतनी ही चर्चा अहान की निजी जिंदगी को लेकर भी है। खास तौर पर एक नाम जो इन दिनों उनके साथ लगातार जोड़ा जा रहा है, वह है श्रुति चौहान का। आइए जानते हैं कि कौन हैं अहान पांडे की ‘गर्लफ्रेंड’ श्रुति चौहान?
कौन हैं श्रुति चौहान?
श्रुति चौहान एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो ज़ोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में माया के रोल में नजर आ चुकी हैं। जयपुर की रहने वाली श्रुति ने ज्योति विद्यापीठ कॉलेज से आर्ट्स में पढ़ाई की है। हाल ही में वह जुबिन नौटियाल के साथ ‘हद से’ म्यूजिक वीडियो में दिखी थीं, जिसे यूट्यूब पर अच्छी व्यूअरशिप मिली है। सोशल मीडिया पर श्रुति की फैन फॉलोइंग भी बढ़िया है। इंस्टाग्राम पर उनके 2.23 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनमें खुशी कपूर, अलाया एफ, इशान खट्टर, सुहाना खान, नव्या नंदा, आर्यन खान और यहां तक कि रणवीर सिंह जैसे लोग शामिल हैं।
“सैयारा” के बाद अहान पांडे से बढ़ी नजदीकियां?

श्रुति और अहान के रिलेशनशिप की खबरें सबसे पहले एक रेडडिट पेज पर सामने आई थीं। उस वक्त इस खबर की ज्यादा चर्चा नहीं हुई, लेकिन जब श्रुति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म “सैयारा” का रिव्यू लिखा और अहान के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया, तब से इन अफवाहों को नया आधार मिल गया। श्रुति ने अपने पोस्ट में लिखा, “जिस लड़के ने इस सपने को अपने दिल में पाला, जब कोई उस पर विश्वास नहीं करता था, तब भी उसने खुद पर यकीन रखा। आज वह स्टेज तुम्हारा है अहान, मैं तुमसे प्यार करती हूं, तुम पर गर्व है और मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारी यह यात्रा और भी आगे बढ़े।”
पब्लिक में साथ नहीं लेकिन इशारे साफ
इस पोस्ट में “आई लव यू” का इस्तेमाल होने से यह कह जाने लगा कि दोनों सिर्फ दोस्त नहीं हैं, शायद रिश्ता इससे कहीं आगे का है। जहां दोनों में से किसी ने अपनी रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है, वहीं सोशल मीडिया पर मौजूद इंटरेक्शन और हाल की एक्टिविटीज कुछ और ही कहानी कहती हैं। श्रुति द्वारा “सैयारा” के गाने ‘बरबाद’ पर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करना और उसमें अहान को टैग करना शायद एक तरह संकेत ही है।
क्या कहता है बॉलीवुड का ट्रेंड?
बॉलीवुड में रिश्तों को लेकर रहस्य बनाए रखना कोई नई बात नहीं है। कई कपल्स ने शुरुआत में अपने रिश्ते को दोस्ती कहकर टाल चुके हैं। अहान और श्रुति की जोड़ी को भी लोग पसंद करने लगे हैं और अगर वाकई दोनों एक-दूसरे के साथ हैं, तो यह इंडस्ट्री के नए और प्यारे कपल्स में से एक बन सकते हैं।
