Top Bollywood Weekend Of 2025
Saiyaara earns 2nd spot in 2025’s Top Bollywood Weekend Openers

Overview:

2025 की टॉप ओपनिंग वीकेंड फिल्मों की लिस्ट में मोहित सूरी की 'सैयारा' ने धमाकेदार एंट्री की है। फिल्म ने बेहतरीन परफॉर्मेंस करते हुए 'हाउसफुल 5' और 'सिकंदर' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। साथ ही, दर्शकों के बीच 'सैयारा' का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्ढा फेम हाल ही में रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म ने पहले दिन ₹21 करोड़ की शानदार ओपनिंग के साथ लगातार बढ़त बनाते हुए वीकेंड तक कुल ₹81-82 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ‘सैयारा’ अहान और अनीत की डेब्यू फिल्म है और ऐसा शानदार डेब्यू बहुत कम फिल्मों में देखने को मिलता है। ऐसे में आज हम आपके लिए सैयारा के साथ 2025 बॉलीवुड की टॉप फिल्मों की लिस्ट और उनका शानदार वीकेंड कलेक्शन लेकर आए हैं। आइए 2025 टॉप वीकेंड ओपनिंग वाली फिल्मों पर नजर डालते हैं।

₹81.50 करोड़ के नेट वीकेंड ओपनिंग के साथ ‘सैयारा’ ने हासिल किया दूसरा स्थान

अहान पांडे और अनीत पड्ढा की फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज़ से पहले लगाए गए सभी अनुमान और उम्मीदों को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है। फिल्म के रिलीज़ से पहले पहले दिन की कमाई लगभग ₹3 से ₹4 करोड़ के बीच रहने की उम्मीद थी, लेकिन ‘सैयारा’ ने उन सभी उम्मीदों से कई गुना अधिक ओपनिंग की और बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। फिल्म ने पहले दिन ₹21 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शनिवार को लगभग 20% की वृद्धि के साथ कुल ₹25 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया गया।

रविवार को फिल्म का क्रेज और कलेक्शन और भी बढ़ गया, जिसमें ‘सैयारा’ ने ₹35-36 करोड़ की कमाई की, और कुल मिलाकर ₹81.50 करोड़ के नेट वीकेंड कलेक्शन के साथ सप्ताहांत समाप्त किया। इसके अलावा, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के पोस्टपोन होने से ‘सैयारा’ को एक और खुला सप्ताह मिल गया है, जिससे फिल्म के कलेक्शन बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

2025 में दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग वीकेंड रही ‘सैयारा’

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने भारत में 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है। ‘सैयारा’ ने हाउसफुल 5, सिकंदर, सितारे जमीन पर, रेड 2 और स्काई फोर्स जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान पाया है। हालांकि, यह फिल्म विक्की कौशल की छावा के कलेक्शन से थोड़ा पीछे रह गई है। ऐसे में टॉप 7 फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालते हैं :

RankMovieNet Weekend Collection
1Chhavaa₹108 करोड़
2Saiyaara₹81 – ₹82 करोड़
3Housefull 5₹79 करोड़
4Sikandar₹71 करोड़
5Sky Force₹63.50 करोड़
6Sitaare Zameen Par₹56.50 करोड़
7Raid 2₹49.25 करोड़

दर्शकों के बीच छाई मोहित सूरी की ‘सैयारा’

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ पहले ही हफ्ते में ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है और यह सुपर ब्लॉकबस्टर या शायद ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर भी बन सकती है। फिलहाल यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है, जिसे आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखने का प्लान बना सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...