Aneet Padda Journey: YRF यूनिवर्स बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा फिल्म प्रोडक्शन हाउस है, जो अपनी शानदार फिल्मों की वजह से जाना जाता है। इस प्रोडक्शन हाउस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण किया है। कई सितारे ऐसे हैं जो इन फिल्मों की वजह से रातों सुपरस्टार बन गए। सलमान खान हो या फिर शाहरुख खान सभी ने इस बैनर के तले काम किया है। उनकी फिल्मों को पहचान भी मिली और दर्शकों का क्रेज सितारों के प्रति काफी बढ़ भी गया। अब यशराज फिल्म्स दो ओर सितारों को दर्शकों के बीच पेश करने को तैयार है।
चंकी पांडे ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन पहचान बनाई। उनके बाद उनकी बेटी अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में अपने बेहतरीन काम से खूब नाम कमाया है। उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है। अनन्या के बाद अब उनके भाई अहान पांडे बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। अहान के साथ इस फिल्म में अनीत पड्डा नजर आने वाली हैं। चलिए आपको बता देते हैं कि 22 की उम्र में YRF की हीरोइन बनी ये हसीना कौन है।
सैयारा से होगा डेब्यू
अहान पांडे फिल्म सैयारा से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 18 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अनीत पड्डा नजर आएंगी। उनका नाम सामने आने के बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है।
रोमांटिक ड्रामा है सैयारा

ये फिल्म के इंटेंस रोमांटिक ड्रामा है, जिसे देखकर लोगों को अपनी लव स्टोरी या पार्टनर के साथ बिताए लम्हें जरूर याद आ जाएंगे। मोहित सूरी इसे डायरेक्ट कर रहे हैं, जो लव स्टोरीज को प्रेजेंट करने में माहिर हैं। इसके पहले उन्हें कलयुग, जहर, आवारापन, विलेन जैसी फिल्में बनाते हुए देखा जा चुका है। अब 18 जुलाई को वो अपने नई स्टोरी से क्या कमाल दिखाते हैं ये देखने वाली बात होगी।
राइजिंग स्टार हैं अनीत
अनीत बॉलीवुड इंडस्ट्री की राइजिंग स्टार हैं। जो इस समय इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं। ज्यादा लोग उन्हें जानते नहीं हैं लेकिन उनकी खूबसूरती को देख कर अब हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है।
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
2002 में जन्मी अनीत केवल 22 साल की हैं। उन्हें साल 2022 में फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में काम करते हुए देखा जा सकता है। इस फिल्म में उन्हें फेमस एक्ट्रेस काजोल के साथ काम करते देखा गया था। इसके अलावा उन्हें वेब सीरीज ‘बिंग गर्ल्स डोंट क्राई’ में भी देखा गया था। ये साल 2024 में रिलीज हुई थी।
टीवी कमर्शियल और सोशल मीडिया पर एक्टिव
फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा अनीत टेलीविजन कमर्शियल और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली है लेकिन वो लगातार कोशिश में लगी हुई हैं। सैयारा में उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाने वाला है। ये मुख्य कलाकार के तौर पर उनकी पहली फिल्म है। अगर सब कुछ सही रहा तो ये उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट हो सकता है। अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि उन्हें फिल्म से कितनी पहचान मिलेगी।
