Summary: बॉक्स ऑफिस के बाद फिल्म सैयारा ने नेटफ्लिक्स पर इतिहास रचा, बनी मोस्ट-वॉच्ड नॉन-इंग्लिश फिल्म
कुछ समय पहले फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी, जिसमें अनीत पड्डा और अहान पांडे ने अभिनय किया। फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए। अब, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद, इसने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं
Saiyaara OTT Record: कुछ समय पहले फिल्म ‘सैयारा‘ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी, जिसमें अनीत पड्डा और अहान पांडे ने एक्टिंग किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई के रिकॉर्ड तोड़े थे, और अब नेटफ्लिक्स पर भी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। दर्शकों ने फिल्म की कहानी और एक्टिंग दोनों की खूब तारीफ की। हाल ही में ‘सैयारा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और रिलीज़ होते ही यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नॉन-अंग्रेज़ी फिल्म बन गई। इस दौरान इसने जर्मन फिल्म ‘फॉल फॉर मी’ और नेटफ्लिक्स की हिंदी ओरिजिनल ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ को भी पीछे छोड़ दिया। तो चलिए जानते हैं अब तक इस फिल्म को लोगों ने कितनी बार देखा है।
कितनी बार लोगों ने देखा फिल्म ‘सैयारा’
नेटफ्लिक्स के डेटा के अनुसार, सैयारा को दुनियाभर में 37 लाख बार देखा गया और कुल 93 लाख घंटे व्यूज़ हुए। वहीं, फॉल फॉर मी को 65 लाख घंटे और इंस्पेक्टर जेंडे को 62 लाख घंटे देखे गए। नेटफ्लिक्स इंडिया ने हाल ही में अहान पांडे और अनीत पड्डा का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में दोनों ने फैंस को धन्यवाद दिया और कहा, “सैयारा को इतना प्यार देने के लिए हम सभी का शुक्रिया।” फिल्म रिलीज़ के बाद से ही यह दुनियाभर में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है और धीरे धीरे लोग इस फिल्म को देख भी रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तोड़ा रिकॉर्ड
फिल्म ने दुनियाभर में कुल 577 करोड़ रुपये की कमाई की। यह न केवल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई, बल्कि भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म भी बन गई। इस फिल्म ने अनीत और आहान पांडे को रातों-रात बॉलीवुड का स्टार बना दिया। फिल्म और उनके एक्टिंग की फिल्मी सितारों ने बहुत तारीफ की। फैंस को भी काफी टाइम के बाद कोई रोमांटिक फिल्म देखने को मिली थी। कई लोग इस फिल्म की तुलना आशिकी 2 से करने लगे थे।
अनीत पड्डा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अनीत पड्डा की अगली फिल्म ‘न्याय’ है, जो एक कोर्टरूम ड्रामा है। इसमें वह एक युवा पीड़िता का किरदार निभा रही हैं, जो न्याय के लिए संघर्ष करती है। फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर भी मैन लीड में हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज़ होगी। वहीं अनीत को यशराज फिल्म्स के साथ एक रोमांटिक फिल्म में लीड रोल के लिए साइन किया गया है। यह फिल्म मनीष शर्मा द्वारा डायरेक्ट की जाएगी।
अहान पांडे के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अहान पांडे ने यशराज फिल्म्स के साथ एक थ्री-फिल्म डील साइन की है। इसमें उनकी पहली फिल्म ‘सैयारा’ थी, और अब वह अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, अगले प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउसमेंट अभी नहीं हुई है।
