Summary: ‘सैयारा’ देखने की दीवानगी, IV ड्रिप के साथ थिएटर पहुंचा बीमार फैन
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी की नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों खूब चर्चा में है। एक तरफ फिल्म की भावुक कर देने वाली कहानी और शानदार म्यूजिक ने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं, वहीं दूसरी तरफ इससे जुड़ा एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है।
Saiyaara Viral Video: बॉलीवुड के फेमस निर्देशक मोहित सूरी की नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों हर तरफ सुर्खियों में छाई हुई है। एक ओर इसकी दिल छू लेने वाली कहानी और बेहतरीन म्यूजिक ने फैंस को इमोशनल कर दिया है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप ने सभी का ध्यान खींचा है। इस वीडियो में एक युवक बीमार हालत में, हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई, थिएटर में बैठकर ‘सैयारा’ देखता नजर आ रहा है।
फिल्म सैयारा देखने ड्रिप लगाकर पहुंचा युवक
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक जिसका नाम फैसल है उसकी हालत कुछ ठीक नहीं है। उसके हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई है और वह उसे पकड़े थिएटर की सीट पर बैठा है। उसके चेहरे पर इमोशन साफ झलक रही है। जब कैमरा उस पर फोकस होता है, तो वह ‘सैयारा’ के किसी इमोशनल सीन को देख रहा होता है, और उसकी आंखों में आंसू हैं। उसके बगल में दोस्त बैठे हुए हैं जो उसका साथ दे रहे हैं, जबकि कुछ अन्य फैंस यह नजारा देखकर हैरान रह जाते हैं और अपने मोबाइल से उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं।
फैंस ने ली चुटकी
इस क्लिप के वायरल होते ही इंटरनेट पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। किसी ने इसे फिल्म के लिए दीवानगी का चरम कहा, तो कुछ लोगों ने इसे बेवकूफी बता दिया। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “भाई बीमार है तू, अल्लाह को याद कर, ‘सैयारा’ से कुछ नहीं होगा।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “इतना समर्पण तो हमने पढ़ाई में भी नहीं दिखाया। अस्पताल से उठकर फिल्म देखने चला आया!” कुछ लोगों ने इस हरकत को बेहद साहसिक बताया, जबकि कुछ ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक कहा। कई यूज़र्स ने उसे सलाह दी कि वह पहले अपनी सेहत का ध्यान रखे, फिर फिल्में देखे।
फिल्म सैयारा ने की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई
अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की बात करें तो, ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के चौथे दिन यानी 18 जुलाई तक फिल्म ने 83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा इस बात को साबित करता है कि फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है और दर्शकों में इसे लेकर उत्साह बना हुआ है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं अभिनेता अहान पांडे और अनीत पड्डा। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है।
बॉलीवुड का रिएक्शन
वहीं, मोहित सूरी के निर्देशन की तारीफ कई बड़े फिल्म क्रिटिक्स ने भी की है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी सैयारा का ऐसा क्रेज है कि करण जौहर से लेकर अनन्या पांडे तक ने इस फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े कई तरह के क्लिप्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें फैंस काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।
