Summary: 6 साल बाद लौटी 'धड़क', देखें 'प्रीत रे' गाने में पहले प्यार की खूबसूरत झलक
धड़क 2 का नया गाना 'प्रीत रे' रिलीज हो गया है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आती है। दर्शन रावल और जोनिता गांधी की आवाज में सजा यह ट्रैक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
Preet Re Song Teaser: 6 साल बाद धड़क का सीक्वल धड़क 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। अब सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2‘ का एक और गाना ‘प्रीत रे’ कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है। गाने का टीजर सामने आया है जिसमें आपको हल्की सी झलक दिखाई देती है। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की ये जोड़ी आपका दिल जीतने जल्द ही आ रही है। गाने के टीजर से ही पता चल रहा है कि ये बेहद रोमांटिक होने वाला है।इस गाने को लेकर करण जौहर ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया है।
‘प्रीत रे’ गाने ने जीत लिया लोगों का दिल
Reshmi se dhaage hain, saansein daudein bhaagein hain, tere sang laagi jo Preet re!💘#PreetRe song out now.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) July 21, 2025
🔗- https://t.co/FonTSWIdui#Dhadak2 in cinemas on 1st August.@SiddyChats @tripti_dimri23 #KaranJohar #UmeshKrBansal @adarpoonawalla @apoorvamehta18 @MeenuAroraa… pic.twitter.com/dv29Pw9rSq
दरअसल, आज यानी 21 जुलाई को फिल्म ‘धड़क 2’ का गाना ‘प्रीत रे’ कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है। इस गाने में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है। ‘प्रीत रे’ गाने का संगीत रोचक कोहली ने दिया है। इस गाने को दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने अपनी आवाज से सजाया है। इस गाने के म्यूजिक कंपोजर रोचक कोहली हैं। दर्शन रावल के फैंस रोमांटिक ट्रैक में उनकी आवाज सुनकर खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं। ज़ी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर धड़क 2 फिल्म का प्रीत रे गाना रिलीज किया गया है। वीडियो 3 मिनट 28 सेकंड का है, जिसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी पहले प्यार के जज्बातों से भरे हुए नजर आ रहे हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने ढेर सारे कॉमेंट्स किए हैं।
ऐसा है धड़क 2 का ट्रेलर
इससे पहले धड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर की शुरुआत होती है निलेश और विधि से जिन्हें कॉलेज में प्यार हो जाता है। उनकी जिंदगी खुशहाल चल रही होती है कि तभी विधि के परिवार वालों को निलेश के बारे में पता चल जाता है। छोटी जाति के होने के चलते निलेश को अपमानित किया जाता है। उसे मारा जाता है। उस पर कीचड़ उछाला जाता है। उसके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। वह विधि से दूर होने की बात करता है लेकिन वह उसका साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
फिल्म नजर आएंगे कलाकार
धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशक शाजिया इकबाल ने किया है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोरा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख ने मिलकर किया है। फिल्म की कहानी और संवाद राहुल बडवेलकर और शाजिया इकबाल ने लिखें हैं।
इस दिन रिलीज होगी धड़क 2?
फिल्म इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को पिछले साल 22 नवंबर को रिलीज करना था, लेकिन किसी वजह से यह टाल दिया गया था। अब मूवी 22 दिन बाद बड़े पर्दे पर उतरेगी। 6 साल बाद धड़क का सीक्वल धड़क 2 सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। पहली फिल्म में कहानी दो प्यार करने वालों के बीच सोशल स्टेटस की दीवार को दिखाया जाता है, लेकिन इस बार कहानी जात-पात के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। काफी समय से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था, अब आखिरकार इसे आज रिलीज कर दिया गया है।
