Mrs Hathi Aka Ambika Ranjankar
Mrs Hathi Aka Ambika Ranjankar

Summary: क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज हाथी फिर से आएंगी नजर?

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। हाल ही में चर्चा थी कि मिसेज हाथी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर ने शो छोड़ दिया है, लेकिन एक्ट्रेस ने खुद साफ किया कि वह शो का हिस्सा हैं और सिर्फ निजी कारणों से कुछ समय के लिए दूर रहीं।

Ambika Ranjankar TMKOC Exit: भारतीय टेलीविजन की दुनिया में कुछ ऐसे शो हैं जो केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि दर्शकों की जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं। ऐसा ही एक शो है “तारक मेहता का उल्टा चश्मा”, जो पिछले 17 सालों से छोटे पर्दे पर लगातार प्रसारित हो रहा है। इस शो को लगातार किसी न किसी एक्टर द्वारा छोड़ने की खबरें आती रहती हैं और इसमें नया नाम मिसेज हाथी यानी अंबिका रंजनकर का शामिल है। अब अंबिका ने खुद इसका सच बताया है। 

हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हुई कि शो में डॉ हाथी की पत्नी, कोमल हाथी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अंबिका रंजनकर ने शो छोड़ दिया है। दर्शकों ने नोटिस किया कि पिछले कुछ एपिसोड्स में उनका किरदार नजर नहीं आ रहा था, जिसके बाद अफवाहों को हवा मिली। लेकिन अब अंबिका ने खुद स्पष्ट किया कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा है। अंबिका के अनुसार, “मैं अभी भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा हूं। कुछ व्यक्तिगत कारणों से मैं थोड़े समय के लिए दूर रही थी।” इसके बाद उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा।

Disha Vakani AKA Dayaben
Disha Vakani AKA Dayaben

इतने लंबे सफर में शो ने कई बार अपनी स्टार कास्ट को बदलते हुए देखा है। कुछ कलाकार निजी कारणों से गए, कुछ नए अवसरों की तलाश में, और कुछ विवादों के चलते शो से दूर हो गए। साल 2024 में सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कुश शाह ने शो को अलविदा कहा। 2017 में मातृत्व अवकाश के बाद दिशा वकानी (दया बेन) वापस नहीं लौटीं।

2020 में गुरुचरण सिंह (सोडी) ने व्यक्तिगत कारणों से शो छोड़ दिया। 2020 में नेहा मेहता (अंजलि भाभी) ने भी शो को अलविदा कह दिया और बाद में खुलकर कहा कि उन्हें सेट पर सम्मान नहीं मिल रहा था। 2022 में शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता) ने मेकर्स के साथ मतभेद के चलते शो छोड़ दिया। 2017 में भव्य गांधी (टप्पू) ने फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स पर फोकस करने के लिए शो छोड़ दिया। राज अनादकट, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, झील मेहता, मोनिका भदौरिया और निधि भानुशाली भी इस शो को छोड़ चुके हैं। 

इतने लंबे समय तक किसी भी शो को ताजगी और आकर्षण बनाए रखना आसान नहीं होता। लेकिन “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह समय-समय पर नए चेहरे और नई कहानियां पेश करता रहता है। हाल ही में शो में कई नए किरदारों की एंट्री हुई है जिनमें धर्ति भट्ट, कुलदीप गोर, अक्षान सेहरावत और माहि भद्रा शामिल हैं। ये कलाकार क्रमशः रूपा बाडीतोप, रतन बिंजौला, वीर और बंसरी का किरदार निभा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रतन जयपुर में साड़ी की दुकान चलाता है जबकि उसकी पत्नी एक गृहिणी होते हुए भी सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर बनी हुई है। इनके बच्चे अब टप्पू सेना का हिस्सा बनने जा रहे हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...