Amitabh Bachchan is having trouble wearing trousers doctors gave this advice to Big B
Amitabh Bachchan is having trouble wearing trousers doctors gave this advice to Big B

Overview: अमिताभ बच्चन को खुद से ट्राउजर्स पहनने में आ रही दिक्कत

बिग बी ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ उनका शरीर धीरे-धीरे अपना बैलेंस खोने लगा है। उन्होंने लिखा कि 'जल्दी सोना और जल्दी उठना' सिर्फ एक कहावत नहीं, बल्कि उनके लिए एक हकीकत बन गई है। अब छोटे-छोटे काम भी उनके लिए चुनौती बन गए हैं।

Amitabh Bachchan is Having Trouble Wearing Trousers at Age of 82(Amitabh Health Issue): एक्टर अमिताभ बच्चन को लोग प्यार से ‘बिग बी’ और ‘शहंशाह’ कहते हैं।  अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में दशकों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाते आ रहे हैं। 82 साल की उम्र में भी वो आज भी अपने काम के प्रति उतने ही समर्पित हैं। हालांकि, बढ़ती उम्र के साथ आने वाली मुश्किलें अब उन्हें भी महसूस होने लगी हैं। हाल ही में अपने एक ब्लॉग में उन्होंने अपने फैंस के साथ इन परेशानियों को साझा किया है, जिससे पता चलता है कि एक आम इंसान की तरह ही उन्हें भी उम्र से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात का वो खास पल

अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने घर ‘जलसा’ के बाहर अपने फैंस से मिलते हैं। इस मुलाकात का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “हर हफ्ते जब हम फैंस से मिलने जाते हैं, तो मन में घबराहट रहती है। हमें डर लगता है कि कहीं चाहने वालों की भीड़ कम न हो जाए या कहीं पुराने फैंस भी आना बंद न कर दें, लेकिन जैसे ही बाहर कदम रखते हैं और तालियों की गड़गड़ाहट सुनते हैं, सारी चिंताएं दूर हो जाती हैं। अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट को देखकर हम हमेशा खुशी महसूस करते हैं।”

ट्राउजर पहनने में हो रही है बिग-बी को दिक्कत

बिग बी ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ उनका शरीर धीरे-धीरे अपना बैलेंस खोने लगा है। उन्होंने लिखा कि ‘जल्दी सोना और जल्दी उठना’ सिर्फ एक कहावत नहीं, बल्कि उनके लिए एक हकीकत बन गई है। अब छोटे-छोटे काम भी उनके लिए चुनौती बन गए हैं। उन्होंने बताया कि बिना किसी सहारे के ट्राउजर पहनना भी उनके लिए जोखिम भरा हो गया है। उनके डॉक्टर ने उन्हें कपड़े पहनते समय बैठने की सलाह दी है, ताकि वो अपना बैलेंस न खोएं।

डॉक्टर की बात सुनकर हंसने लगे थे अमिताभ

इस बात को बताते हुए बिग बी ने लिखा कि जब डॉक्टर ने पहली बार यह सलाह दी थी, तो उन्हें हंसी आ गई थी, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि डॉक्टर बिल्कुल सही कह रहे थे। यह एक छोटी सी बात है, लेकिन इससे यह साफ होता है कि बढ़ती उम्र के साथ शरीर में किस तरह के बदलाव आते हैं। 

उम्र के साथ बढ़ गई हैं परेशानियां

इन चुनौतियों के बावजूद, अमिताभ बच्चन ने हार नहीं मानी है। वो अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहे हैं। वो अपना डेली रूटीन बेहद सख्ती से फॉलो करते हैं। समय पर दवाइयां लेने के साथ-साथ, वो योगा और जिम में हल्का वर्कआउट भी करते हैं। उनकी यह दिनचर्या दिखाती है कि उम्र को सिर्फ एक संख्या मानने के बजाय, वो इसे एक नई चुनौती के रूप में ले रहे हैं और पूरी मेहनत के साथ इसे पार करने की कोशिश कर रहे हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...