bigg boss 19 teaser and new logo
bigg boss 19 teaser and new logo

Overview: बिग बॉस 19 टीज़र: बदली आंख, राजनीति' का इशारा।

बिग बॉस 19 का टीज़र आ गया है! सलमान खान के शो में इस बार बिल्कुल नया, रंगीन 'आई लोगो' होगा। टीज़र 'अनोखी राजनीति' का संकेत दे रहा है, जिससे पता चलता है कि घर में इस बार सियासी ड्रामा और नए नियम देखने को मिलेंगे।

Bigg Boss 19 Teaser & New Logo : भारत के सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीज़न जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। शो के निर्माताओं ने हाल ही में ‘बिग बॉस 19′ का पहला टीज़र जारी कर दिया है, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। इस बार शो में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें सबसे खास है इसका बिल्कुल नया ‘आई लोगो’ और ‘अनोखी राजनीति’ का संकेत।

नया ‘आई लोगो’: रंगीन और दमदार

इस बार ‘बिग बॉस‘ का प्रतिष्ठित ‘आंख’ वाला लोगो (Eye Logo) बदल दिया गया है। पाँच साल बाद यह बदलाव किया गया है। 2020 के बाद यह पहला बड़ा बदलाव है। अब यह लोगो मल्टीकलर यानी रंग-बिरंगा दिखाई दे रहा है, जिसमें कई तरह के आकार भी हैं। यह नया और कलरफुल लोगो इस बार के सीज़न की थीम और ऊर्जा को दर्शाता है। यह रंगों, तेवरों और जबरदस्त एनर्जी की दुनिया पर बिग बॉस की कड़ी नज़र का प्रतीक है।

‘अनोखी राजनीति’ की थीम: क्या होगा नया?

टीज़र के साथ जारी किए गए कैप्शन में लिखा है, “ना चलेगी कोई चाल या नीति, क्योंकि इस बार बिग बॉस में रची जाएगी अनोखी राजनीति!” यह टैगलाइन साफ तौर पर बताती है कि इस बार घर के अंदर एक अलग ही तरह का सियासी ड्रामा देखने को मिलेगा।

सूत्रों के मुताबिक, इस बार शो में पॉलिटिकल थीम रखी गई है। इसका मतलब है कि घर के अंदर चालबाजियों, जुबानी जंग और धोखेबाजी का स्तर नेक्स्ट लेवल पर होगा। यह थीम कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्तों और गेमप्ले को पूरी तरह से बदल सकती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नए नियम

इस बार ‘बिग बॉस’ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी काफी हद तक प्रभाव देखने को मिल सकता है। यह पहली बार होगा जब बिग बॉस की दुनिया में AI का अहम रोल होगा। इसके अलावा, सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इस बार ‘बिग बॉस चाहते हैं’ की जगह ‘बिग बॉस जानना चाहते हैं’ सुनने को मिलेगा। यह संकेत देता है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर अधिक स्वतंत्रता और जिम्मेदारी दी जाएगी। खबरों के अनुसार, घर के सदस्य ही राशन तय करने से लेकर कौन से काम करने हैं और कौन से नहीं, सभी बड़े फैसले खुद लेंगे और फिर बिग बॉस को बताएंगे। एविक्शन (बेघर करने) के फैसलों में भी घरवालों की अहम भूमिका होगी।

प्रीमियर डेट और प्लेटफॉर्म

‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 30 अगस्त, 2025 को होने की उम्मीद है। इस बार यह सीज़न ‘डिजिटल-फर्स्ट’ के तहत पहले जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा और उसके कुछ देर बाद ही कलर्स टीवी पर भी देखा जा सकेगा।

होस्ट और अवधि

हमेशा की तरह इस बार भी शो को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट करेंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि सलमान शुरुआती तीन महीने ही होस्ट करेंगे और फिर ग्रैंड फिनाले के लिए वापसी करेंगे। बीच के कुछ महीनों में फराह खान, करण जौहर या अनिल कपूर जैसे गेस्ट होस्ट शो की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। यह सीज़न लगभग पांच महीने तक चलने वाला है, जो इसे अब तक का सबसे लंबा ‘बिग बॉस’ सीज़न बना देगा।

संभावित कंटेस्टेंट्स

अभी तक कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ नामों की चर्चा चल रही है, जिनमें नील मोटवानी, अरहान अंसारी, शशांक व्यास, खुशी दुबे, श्रीराम चंद्रा, भाविका शर्मा, अपूर्वा मुखीजा, धनश्री वर्मा, धीरज धूपर, मुनमुन दत्ता (बबीता जी), राज कुंद्रा और कृष्णा श्रॉफ शामिल हैं। यह सीज़न निश्चित रूप से दर्शकों के लिए कई नए ट्विस्ट और ड्रामा लेकर आने वाला है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...