How to use Giloy
How to use Giloy

Giloy For Glowing Skin: हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा बेदाग और निखरी हुई हो। लेकिन आजकल बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे, झाइयां और रूखापन आम बात हो गई है। ऐसे में बहुत सी महिलाएं पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट कराती हैं, लेकिन फिर भी मनचाहा निखार नहीं मिल पाता। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो बिना ज़्यादा खर्च किए अपनी त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाना चाहती हैं, तो चिंता की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जो पूरी तरह कारगर और सस्ता भी है। हम बात कर रहे हैं गिलोय की, जो एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है। गिलोय का उपयोग त्वचा पर करने से न सिर्फ चेहरा साफ और चमकदार बनता है, बल्कि पुराने दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं। आइए जानते हैं गिलोय के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।

Glowing Skin Remedy
Glowing Skin Remedy Credit: Istock
  • गिलोय में नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चेहरे के पुराने दाग-धब्बों को धीरे-धीरे हल्का कर देते हैं।
  • गिलोय खून को साफ करता है, जिससे त्वचा अंदर से स्वस्थ बनती है और नेचुरल चमक आती है।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है और आपको बार-बार पिंपल्स होते हैं, तो गिलोय बहुत फायदेमंद है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन में मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं, जिससे मुहांसे कम होते हैं।
  • गिलोय में ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन को ढीली नहीं होने देते। इससे एजिंग की निशानियां जैसे झुर्रियां या फाइन लाइन्स भी कम होती हैं।
  • अगर आपको स्किन पर खुजली, रैशेज या एलर्जी की समस्या रहती है, तो गिलोय का रस या उसका लेप बहुत राहत देता है। यह स्किन को ठंडक देता है और जलन को भी शांत करता है।
Giloy Benefits
Giloy Benefits
If you also use these measures to improve yourself then definitely get complete information about it once.
If you also use these measures to improve yourself then definitely get complete information about it once.

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप गिलोय का फेस मास्क भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए गिलोय की पत्तियों को लेकर अच्छी तरह पीस लें और एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।
इस फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार करें। कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा में निखार और ताजगी दिखने लगेगी।

चेहरे के पुराने दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप गिलोय के साथ आंवले का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आंवले के कुछ टुकड़ों में गिलोय की कुछ पत्तियां मिलाकर इन्हें अच्छे से पीस लें और एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरूर करें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा और त्वचा साफ-सुथरी और निखरी नजर आने लगेगी।

अगर गिलोय को कच्चे दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए, तो यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप गिलोय पाउडर में कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 20 तक लगा रहने दें। जब पेस्ट सूख जाए, तो चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस पेस्ट का हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा निखरने लगेगी और नेचुरल ग्लो भी आएगा

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...