Ira Khan Mehendi Ceremony: 8 जनवरी को इरा खान और नुपुर शिखारे की मेहंदी सेरेमनी पूरी मौज-मस्ती, खाने और डांस के साथ शुरू हुई। एक वायरल वीडियो में इरा खान और नूपुर शिखारे डांस करते हुए दिख रहे है। इससे पहले रस्मो की शरुआत 7 जनवरी को फ्रेंड और फैमिली के लिए अरेंज हुए वेलकम डिनर से हुई, जिसमे आमिर की एक्स वाइफ किरण राव को इरा और नुपुर के लिए एक सोंगा गाते हुए देखा गया था।
Also read: इरा खान और नुपुर शिखरे को लगी हल्दी, महाराष्ट्रियन लुक में दिखीं दोनों मां: Ira Khan Haldi Ceremony
इरा और नूपुर ने बॉलीवुड गानों लगाये ठुमके
इरा खान ने मेहंदी वाले हाथ दिखाते हुए अपने दोस्तों के साथ ‘नचदे ने सारे’ पर डांस किया। एक दूसरी वीडियो में नुपुर शिखारे मिथिला पालकर के साथ बादशाह के गाने ‘जुगनू’ पर बेहद एक्साइटमेंट के साथ थिरकते हुए दिख रहे हैं। इरा ने अपनी मेहंदी के लिए एक आइवरी हॉल्टर-नेक ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने चोकर और डैंगलर्स के साथ पहना था।अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने गोल्डन आईशेड और डार्क लिपस्टिक शेड चूज किया। वही नूपुर शिखारे, जो अपनी मुंबई वाली शादी में जॉगिंग के कपड़े पहनने के लिए ट्रॉल हुए थे अब मेहंदी में इन्होंने एथनिक पहना था।
शादी के फंक्शन कुछ ऐसे है
इरा खान ने अपनी शादी का इनवाइट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. इनवाइट के मुताबिक, फंक्शन 8 जनवरी को मेहंदी ब्रंच के साथ शुरू होगा, जिसके बाद ‘हाय टी’ और डिनर होगा। रात 10 बजे कपल ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए पायजामा पार्टी प्लान की है। 9 जनवरी को शाम 7 बजे उनका संगीत होगा, इसके बाद 10 जनवरी को शाम 4 बजे शादी होगी।
