जीनत और नीतू को फिर याद आए पुराने किस्से और वो गुजरा जमाना: Koffee with Karan Season 8
Koffee with Karan Season 8

Koffee with Karan Season 8: कॉफी विद करण वो चैट शो है जो अक्सर बॉलीवुड लवर्स को सेलिब्रेटीज के बीच होने वाली गॉसिप और चिट चैट की वजह से पसंद किया जाता है। इस बार 11 जनवरी को आने वाले शो का बज इसका प्रोमो जारी होते ही बन गया है। इस वीक शो में गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा नीतू सिंह और जीनत अमान नजर आने वाली हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए करन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन दिया है- इस बार का शो लीजेंड्स और ग्लैस के बारे में है। नीतू सिंह और जीनत अमान अपना चार्म लेकर शो में आ रही हैं।

Also read : ऋषि कपूर को याद करके नीतू कपूर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट: Neetu Kapoor Emotional Post

कुछ अलग अंदाज में हुआ परिचय

प्रोमो में बताया गया है कि दोनों किस तरह से पुरानी बातों का किस्सा लेकर बैठी हैं। जहां वो याद कर रही हैं किस तरह उन्होंने पुरानी फिल्मों में साथ काम किया था इसमें हीरा लाल पन्ना लाल, यादों की बारात, धर्मवीर आदी थे। लेकिन सबसे मजेदार बात इन दोनों ने एक-दूसरे का इंट्रोडक्शन शो में बहुत मजेदार अंदाज में दिया। जहां नीतू ने जीनत अमान को स्टाइल और सेक्सीनेस की दुकान कहा तो जीनत ने नीतू को सो लविएस्ट और सो वाइब्रेशिसय बोला। हर कोई जानता है कि जीनत अमान अपने जमाने की एक हॉट और ग्लैमरस एक्टर थीं। उन्होंने एक घटना का जिक्र किया है जहां वे बता रही हैं कि जीनत मअमान मंदिर गई थीं और अपने शर्ट के बटन ठीक कर रही थीं और कह रही थीं हे भगवान मुझे माफ कर देना, एक्चुअली हमारे यहां मंदिर जाने का सिस्टम ही नहीं है।

तो आखिर पता चल गया कौन थे नीतू कपूर के क्रश

अब भई करन के ट्रिकी सवालों में अक्सर सेलिब्रेटीज फंस ही जाते हैं। कुछ ऐसा ही सवाल था जिसमें नीतू कपूर ने भी बॉलीवुड में अपने क्रश का जिक्र कर दिया। उनका क्रश कोई और नहीं उनकी फैमिली के ही शशि कपूर थे। वहीं जब करन ने हैरान होकर कहा शशि अंकल… तो नीतू ने भी झट से कह दिया सो वॉट। यह बातें तो खैर एक छोटी सी झलक हैं। असली कहानी तो आनी अभी बाकी है।