इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने रचाई जिम ट्रेनर्स से शादी
साथ में जिम जाते-जाते इन एक्ट्रेस को हुआ अपने ही ट्रेनर से प्यार।
Actress with Gym Trainer: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने पिछले साल दिसंबर में अपनी शादी के लिए काफी सुर्खियों में रही थीं। देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी कर अपने सभी फैंस को चौंका दिया था। देवोलीना ने अपने प्यार के आगे धर्म की दीवार गिराकर एक मुस्लिम ट्रेनर के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की है। बॉलीवुड में सेलेब्रिटीज को ट्रेनिंग देने वाले शाहनवाज शेख पहले जिम ट्रेनर नहीं हैं जिन्होंने बॉलीवुड हसीनाओं का दिल जीता है। इससे पहले आमिर खान की लाडली आयरा खान ने भी अपने जिम ट्रेनर से सगाई की थी। आयरा खान ने नूपुर शिखारे से सगाई कर ली है। आयरा की लव स्टोरी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिटनेस और जीरो फिगर की दीवानी बॉलीवुड हसीनाओं के दिलों में जिम ट्रेनर्स के लिए खास जगह है। फिटनेस के दौरान ही एक्ट्रेसेस को ट्रेनर से प्यार हो गया था। आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हिंदू ट्रेनर नूपुर शिखारे से शादी करने का फैसला किया था।
आयरा खान और नूपुर शिखारे
आमिर खान की बेटी आयरा खान और उनके जिम ट्रेनर नुपुर शिखारे की लव स्टोरी भी काफी सुर्खियों में रही थी। नुपुर ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में आयरा को फिल्मी अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद आयरा खान ने हां कह दिया था। हाल ही में दोनों की ग्रैंड इंगेजमेंट सेरेमनी का आयोजन भी मुंबई के एक होटल में किया गया। दोनों की मुलाकात कोरोना महामारी के दौरान हुई थी। इसके बाद आयरा और नुपुर के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। इसके बाद दोनों कुछ समय साथ रहे और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आयरा ने अपने प्यार नूपुर के लिए धर्म की दीवार तोड़कर शादी करने का फैसला किया है। नूपुर शिखारे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को जिम की ट्रेनिंग देते हैं। आयरा से पहले नूपुर आमिर खान, सुष्मिता सेन जैसे कई सितारों को फिटनेस की ट्रेनिंग दे चुकी हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख
देवोलीना भट्टाचार्जी ने पिछले साल 14 दिसंबर को जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी थी। मुस्लिम जिम ट्रेनर से शादी करने को लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया है। शाहनवाज और देवोलीना की मुलाकात फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे और साल 2022 के अंत में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। देवोलीना ने अपने प्यार के लिए धर्म की मर्यादाओं की भी परवाह नहीं की और एक मुस्लिम जिम ट्रेनर से शादी कर ली।
सुष्मिता सेन और रोमन शॉल
सुष्मिता सेन मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर चुकी हैं। सुष्मिता दोनों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती थीं। रोहमन शॉल वैसे तो मॉडल हैं, लेकिन रोहमन सुष्मिता के लिए जिम ट्रेनर भी बने। सुष्मिता को जिम की ट्रेनिंग भी रोहमन शॉल देते थे। सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहमन शॉल के साथ फिटनेस की वीडियो और फोटोज़ भी शेयर किए हैं।