बिग बॉस हाउस से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 7 सदस्य, अब किसका कटेगा पत्ता: BB 17 Nomination
BB 17 Nomination

BB 17 Nomination: बिग बॉस सीजन 17 लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और अभी धीरे-धीरे अपने फिनाले की तरफ बढ़ता जा रहा है। अनुराग डोभाल, रिंकू धवन, नील भट्ट जैसे सितारे घर से बाहर हो चुके हैं और अभिषेक कुमार की जाते-जाते वापस एंट्री हो गई है। अब घर में वापस नॉमिनेशन टास्क करवाया जाने वाला है जिसमें सभी एक दूसरे का नाम लेकर एक दूसरे को कटघरे में खड़ा कर देंगे और इस प्रक्रिया में सिर्फ दो लोग सुरक्षित बचने वाले हैं।

Also read : सलमान की शादी होगी जल्दी ही,दिए ये 7 संकेत: Salman Marriage News

कब है फिनाले

बिग बॉस के हर सीजन में यह देखने को मिलता है की कंटेस्टेंट के बीच होने वाले लड़ाई झगड़ा और उनके जीवन के बारे में दिखाई जाने वाली बातों की वजह से फाइनल को एक्सटेंड किया जाता है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है और यह 28 जनवरी को खत्म हो जाएगा। इस बार शो की टीआरपी ठीक-ठाक है और अब तक कोई भी दर्शकों का फेवरेट नहीं बन पाया है।

ऐसा है नॉमिनेशन टास्क

इस बार बिग बॉस हाउस में जो नॉमिनेशन टास्क रखा गया है उसमें ब्लैक एंड व्हाइट का सेटअप तैयार किया गया है जो कि सेफ और डेंजर जोन में आता है। अंकित कप्तान है इसलिए वह नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सुरक्षित है लेकिन वह जिस किसी का भी फोटो चिपकाएगी वह जाकर दूसरे सदस्य को नॉमिनेट करेगा। इस दौरान ईशा मालवीय ने अभिषेक को नॉमिनेट किया। समर्थ ने आयशा, मुनव्वर और अभिषेक का नाम लिया। आयशा ने ईशा, समर्थ, विक्की, मन्नारा, मुनव्वर का नाम लिया। विक्की जैन ने आयशा, अभिषेक और अरुण को नॉमिनेट किया। मुनव्वर ने आयशा, अरुण और समर्थ का नाम लिया। अभिषेक ने अरुण, विक्की, समर्थ और ईशा को नॉमिनेट किया। अरुण ने मुनव्वर, विक्की जैन, ईशा मालवीय, आयशा को नॉमिनेट किया।

कौन होगा बेघर

इस टास्क में आगे क्या हुआ है फिलहाल इस बात की जानकारी एपिसोड सामने आने के बाद ही पता चलेगी लेकिन यह कहा जा रहा है कि कप्तान अंकित के अलावा सिर्फ ईशा मालवीय ही है जो सुरक्षित रहेंगी। अब ऐसे में घर से बेघर कौन होता है यह देखने वाली बात होगी। दर्शकों को एंटरटेन करने में अरुण और समर्थ सबसे पीछे चल रहे हैं और हो सकता है कि इस वजह से वह घर से बेघर हो जाए। फाइनल आने में सिर्फ दो हफ्ते का वक्त बचा है जिसमें सिर्फ 5 कंटेस्टेंट ही जा पाते हैं ऐसे में चार लोगों का घर से बाहर निकलना तय है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...