BB 17 Nomination Update: बिग बॉस सीजन 17 में दिन पर दिन कोई ना कोई बदलाव आता हुआ दिखाई दे रहा है। मेकर्स शो में तड़का लगाने के लिए लगातार ट्विस्ट डालने का काम कर रहे हैं। इस सीजन में सिंगल कपल्स बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के साथ एक्स को भी देखा जा रहा है।
इस बार शो शुरुआत से ही दिलचस्प बना हुआ है क्योंकि बिग बॉस को भी कंटेस्टेंट के साथ खेलते हुए देखा जा रहा है। पहले जहां घर में तीन मोहल्ले थे जिनका नाम दिल, दिमाग और दम था, इन्हें अब खत्म कर दिया गया है। इसके बाद घर वाले लिविंग रूम में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं।
Also read : बिग बॉस हॉउस से एक ही दिन में बाहर आए ओरी, अंकिता-नील की हुई जबरदस्त लड़ाई: BB 17 Update
बिग बॉस का नया खेल
इसी बीच बिग बॉस को एक नया खेल खेलते हुए देखा गया है जिसका प्रोमो सामने आया है। लेकिन बिग बॉस की ये चाल सबसे ज्यादा अंकिता और विक्की के रिश्ते को प्रभावित करने वाली है। दरअसल वो इन दोनों को कन्फेशन रूम में बुलाएंगे और कहेंगे कि अगर वह दिलवाले कमरे में जाना चाहते हैं तो उन्हें अपने पति को नॉमिनेट करना होगा। हालांकि अंकिता इसके लिए मना कर देती हैं।
विक्की ने किया नॉमिनेट
इसके बाद बिग बॉस विक्की जैन को बुलाते हैं और कहते हैं कि उन्हें नया कुछ नहीं करना है लेकिन जिस तरह से उन्होंने नील भट्ट को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया था अब ऐसा उन्हें अंकिता के लिए करना होगा। अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें दिल वाला कमरा मिल जाएगा। अब विक्की कमरे के लिए अंकिता को पूरा सीजन नॉमिनेट रहने देते हैं या नहीं यह तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन विक्की और अंकित की लड़ाई जरूर दिखाई गई है जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि शायद उन्होंने दिलवाले कमरे को अपनी पत्नी से ऊपर रखा है।
दोनों की हुई लड़ाई
वीडियो में विक्की के ऊपर अंकिता को बरसते हुए देखा जा रहा है। बिग बॉस सभी घर वालों को बोलते हैं कि जो टास्क अंकिता को मिला था वही विक्की को मिला था। इसके बाद घर वालों का रिएक्शन देखने लायक होता है। अंकिता विक्की को अकेले में कहती हैं कि वह बात को समझ रही है जिस पर उन्हें जवाब मिलता है कि अगर समझ रही है तो उनकी बातों में अरे क्यों आ रहा है। इस पर एक्ट्रेस को कहते हुए कहा जाता है कि तुम मुझे गेम की तरह इस्तेमाल कर रहे हो। अब ये दोनों क्या करते हैं और क्या होता है यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
