घर के रूम को सजाने के लिए अपनाएं ये हैक्स: Room Decoration Ideas
Room Decoration Ideas

घर के रूम को सजाने के लिए अपनाएं ये हैक्स: Room Decoration Ideas

रूम डेकोरेशन के लिए आप बाजार से कई तरह के डेकोरेटिव आइटम्स खरीद सकते है।

Room Decoration Ideas: घर एक ऐसी जगह होती है, जहां हर कोई सुकून चाहता है। खास तौर पर हम सुकून भरे पल का आनंद लेने के लिए बेड रूम का सहारा लेते हैं। हम अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा इन्हीं कमरों में बिताते हैं। ऐसे में इस जगह का खूबसूरत दिखना लाजमी है। आज हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले है, जिनकी मदद से आप अपने कमरे को बिल्कुल बजट में डेकोरेट कर सकती हैं।

Also read : अपने इन 7 पुराने सामान को ही दें नया लुक

आपके कमरे में बेड के ऊपर अगर खाली दीवारें है, तो आप उनपर ओपन सेल्फ लगा सकती हैं। ऐसा करने से आप फोटोज़ को ऑर्गेनाइज कर पाएंगी। बाजार में कई तरह के क्रिएटिव ऑर्गेनाइजिंग सेल्फ आसानी से मिलते हैं, जिनका अधिक दाम भी नहीं रहता है और इनमें आपको कई तरह के नए पैटर्न भी देखने को मिलेंगे।

अगर आप अपने कमरे की दीवार को थोड़ा इंडो और वेस्‍टर्न लुक देना चाहती हैं, तो कई ऐसे एंटीक वॉल हैंगिंग आपको बाजार में मिल जाएंगे, जो दीवार को बिल्‍कुल नया लुक दे सकते है। आप चाहें तो ट्रेडिशनल हैंडीक्राफ्ट वाले वॉल हैंगिंग का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

Room Decoration Ideas
Room Decoration Ideas With Curtains

कमरे को खूबसूरत बनाने के लिए आप पर्दों का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने बेड के सीलिंग पर कंबाइंड पर्दे का पैनल लगवा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो कमरे की खिड़की और दरवाजे में हल्के और गहरे रंगों के पर्दों की लेयरिंग बनाकर भी लगा सकती है। यह देखने में काफी खूबसूरत लगेंगे।

Wall Plant
Wall Plant

आजकल महिलाएं अपने रूम के डेकोरेशन में छोटे-छोटे पौधों का अच्छी तरह से उपयोग करती है। खास तौर पर बाजार में रूम में लगाने वाले वॉल प्लांट मिल जाएंगे, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ ही ये आपके घर को मॉडल लुक देते हैं। ऐसे पौधे आपको कपड़े में घुसते ही फ्रेशनेस का एहसास दिलाएंगे।

Wall stickers
Wall stickers

अगर आप अपने बेडरूम को एक रोमांटिक लुक देना चाहती हैं, तो बाजार में मिलने वाले एंटीक वॉल स्टीकर्स खरीद सकती है। इन वॉल स्टिकर्स को अप्लाई करने से आप अपने पूरे कमरे को बेहद रोमांटिक बना सकती हैं। ये देखने में अच्छे भी लगते है और इनके अधिक दाम भी नहीं होते है।


बेडरूम की खाली पड़ी दीवारों को आप अपनी शादी या अन्य प्यार भरे लम्हों की तस्वीरें से सजा सकती हैं। मार्केट में ऐसी तस्वीरों को सजाने के लिए खूबसूरत फ्रेम भी मिलते हैं। जिन्हें आप आसानी से दीवार पर टांग सकती है।

Lamp Shade Decoration
Lamp Shade Decoration

किसी भी कमरे को खूबसूरत बनाने के लिए आप लाइट का इस्तेमाल करें। खास तौर पर लैंप शेड आपके कमरे को एक नया लुक दे सकते हैं। आप अपने बेड के दोनों तरफ एक छोटा टेबल रखें और उसके एक गोल्डन कलर का लैंप शेड रख दें।यह आपके पूरे कमरे में रोशनी फैलाएंगे। साथ ही उसे एक नया लुक देंगे। मार्केट में आज कल लैंप शेड के भी नए कलेक्शन मिलनलगे हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...