इस तरीके से कम बजट में बनाएं ड्रीम हाउस, सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल: Home Decor Ideas
Home Decor Ideas

कम बजट में सजाएं अपना घर

आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने छोटे से घर को बहुत ही कम बजट में काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत बना सकते हैं।

Home Decor Ideas: हर किसी का सपना होता है कि उसका एक खूबसूरत-सा घर हो और वह अपने इस घर में अपने परिवार के साथ हंसी खुशी रहे। कुछ लोग होते हैं जो अपने इस ड्रीम हाउस को पा लेते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी रहते हैं, जिनका यह सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन आप अपने छोटे से घर को क्रिएटिविटी के माध्यम से आकर्षक और ब्यूटीफुल बना सकती है और इसमें ज्यादा बजट की जरूरत भी नहीं होती है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने छोटे से घर को बहुत ही कम बजट में काफी आकर्षक और खूबसूरत बना सकते हैं।

1. मेनगेट का डेकोरेशन हो खास

Home Decor Ideas
Home Magnet Decor Ideas

आप अपने घर के मेन गेट को हमेशा सजा कर रखे, चाहे तो आप इसके लिए फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं या आप मिट्टी से बने किसी सजावट के सामान का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। घर के मेन गेट को साफ सुथरा रखने के अलावा यहां का डेकोरेशन भी खूब अच्छा होना चाहिए जिसके लिए आप हैंगिंग विंड चाइम का यूज़ कर सकती है जो दिखने में काफ़ी खूबसूरत लगेगा। इसके साथ ही आप नेमप्लेट के साथ भी कोई एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप मेन गेट के बाहर नीचे गमलों में इंदौर प्लांट लगा सकती हैं, जो काफी मनमोहक लगेगा। इस तरह सजावट करने में कोई अधिक खर्चा भी नहीं आएगा और कम खर्चे में आप का मेन गेट काफी खूबसूरत नजर आएगा।

2. लिविंग रूम को दें नया लुक

Living Room
Living Room

घर बनाने के बाद इसे कलर या पेंट कराना भी बहुत जरूरी होता है ताकि घर की खूबसूरती बढ़ जाए। लेकिन कुछ लोगों के पास घर बनाने के बाद इतना बजट नहीं बचता है कि वह घर में पेंट करवा सकें। अगर आपके पास भी बजट को लेकर परेशानी है तो आप अपने पूरे घर को पेंट ना करवाएं और सिर्फ लिविंग रूम की एक दीवार को किसी अच्छे और मनपसंद कलर से पेंट करवाएं, क्योंकि कोई भी मेहमान आता है तो हम उसे लिविंग रूम में ही रखते हैं। इससे यह काफी खूबसूरत लगेगा और काफी अलग ही नजर आएगा जिससे हर किसी का ध्यान इस पर जाएगा। आप बहन की जगह किसी खूबसूरत वॉलपेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आपके घर का लुक ड्रामेटिकली चेंज हो जायेगा। इस तरह से कोई ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा और आपका घर भी खूबसूरत नजर आएगा।

3. वॉल डेकोरेशन

Wall Decoration
Wall Decoration

अगर आपको अपने घर को और भी खूबसूरत बनाना है तो आप इसकी कुछ दीवारों को डेकोरेट कर सकते हैं। आजकल बाजार में कई ऐसी चीजें आती हैं जो घर की दीवारों को डेकोरेट करने के काम आती है लेकिन बाजार के वाली चीजें काफी महंगी आती है। अगर यह आपके बजट में नहीं बैठता है तो आप घर पर ही कुछ क्राफ्ट या डेकोरेटर बना सकती हैं और इसे अपनी दीवार पर लगा सकती हैं। अगर आपको ऐसा कुछ करना नहीं आता है, तो आप अपनी फैमिली फोटो को फ्रेम कर सामने की दीवार पर लगाएं। इससे आपकी वॉल को नया लुक भी मिलेगा। वैसे भी घर में एक फैमिली फोटो होनी चाहिए।

4. झूमर देता है नया लुक

झूमर
झूमर

इसके अलावा हर कोई चाहता है कि उसके घर में एक बड़ा और खूबसूरत सा झूमर भी हो। आप इस झुमर को अपने लिविंग रूम में लगा सकते हैं जिससे आपका घर काफी रॉयल लगेगा। बाजार में कई तरह के झूमर मिल जाते हैं और कई तरह के डिजाइन के झूमर में से आप अपनी पसंद का एक खरीद सकते है। वैसे तो कई तरह की रेंज में झूमर उपलब्ध होते हैं। लेकिन आपका बजट कम है तो आप फैंसी लाइट या हैंडीक्राफ्ट झूमर भी लगा सकते हैं। हैंडीक्राफ्ट झूमर काफी अलग लुक देता है और यह बजट में भी कम होता है।

5. सोफे का लुक बदलें

आप लिविंग रूम में सोफे तो रखते होंगे जिस पर कोई भी मेहमान आ कर आराम से बैठ सके और अपनी थकान को दूर कर सके। यहां तक कि कुछ लोगों के घर में पुराने सोफे ही होते हैं और वह नए सोफे खरीदने में सक्षम नहीं होते है। लेकिन अपने सोफे के लुक को बदलना चाहते हैं और इसे फैशनेबल बनाना चाहते हैं तो आप इसके कवर और कुशन को बदल सकते हैं। अगर आपके घर में डार्क कलर के सोफे है, तो उसके कवर पर आप लाइट रंग या ब्राइट रंग के छोटे-बड़े कुशन रखें। यह आपके घर को नया और खूबसूरत लुक देगा।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...