Home Decor Tips

लिविंग रूम को नया लुक देने के लिए अपनाएं ये सिंपल डेकोरेशन टिप्स 

गायत्री वर्मा 

घर पर एंटर करते ही सबकी नज़र लिविंग रूम पर ही जाती है। ऐसे में लिविंग रूम का आकर्षिक होना जरूरी है। 

मॉडर्न किचन के लिए सबसे जरुरी है किचन के सामान को कैबिनेट और अलमारी के जरिए कवर करें।

यूटिलिटी स्पेस कवर करें

घर की खिड़कियों को ब्लाइंड्स और शेड्स का इस्तेमाल कर सजाएं। इससे आपका घर सिंपल के साथ अट्रेक्टिव लगेगा। 

खिड़कियों को सजाएं 

बहुत ज्यादा सामान और साज सजावट से एरिया बोरिंग लगता है। इसलिए टीवी पैनल को सिंपल रखें। 

टीवी पैनल 

अगर आपका घर का स्पेस छोटा है तो लिविंग रूम को अलग बनाने के लिए इंडोर प्लांट्स का इस्तेमाल करें। 

पौधों से सजाएं 

लिविंग रूम को बहुत ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के चक्कर में बहुत भरा हुआ न रखें। कुछ स्पेस खाली रखें। 

खाली स्पेस रखें 

फर्नीचर कमरे की खूबसूरती को दोगुना कर देता है। फर्नीचर रॉयल और यूनिक लगे, इसके लिए रिच फैब्रिक का इस्तेमाल करें।

फर्नीचर फैब्रिक 

Home Decor Tips

घर को देना चाहते हैं क्लासी लुक तो अपनाएं ये टिप्स

गायत्री वर्मा