गायत्री वर्मा
घर पर एंटर करते ही सबकी नज़र लिविंग रूम पर ही जाती है। ऐसे में लिविंग रूम का आकर्षिक होना जरूरी है।
मॉडर्न किचन के लिए सबसे जरुरी है किचन के सामान को कैबिनेट और अलमारी के जरिए कवर करें।
घर की खिड़कियों को ब्लाइंड्स और शेड्स का इस्तेमाल कर सजाएं। इससे आपका घर सिंपल के साथ अट्रेक्टिव लगेगा।
बहुत ज्यादा सामान और साज सजावट से एरिया बोरिंग लगता है। इसलिए टीवी पैनल को सिंपल रखें।
अगर आपका घर का स्पेस छोटा है तो लिविंग रूम को अलग बनाने के लिए इंडोर प्लांट्स का इस्तेमाल करें।
लिविंग रूम को बहुत ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के चक्कर में बहुत भरा हुआ न रखें। कुछ स्पेस खाली रखें।
फर्नीचर कमरे की खूबसूरती को दोगुना कर देता है। फर्नीचर रॉयल और यूनिक लगे, इसके लिए रिच फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
गायत्री वर्मा