Home Decor Tips

घर को देना चाहते हैं क्लासी लुक तो अपनाएं ये टिप्स

गायत्री वर्मा 

घर में कुछ छोटे बदलाव कर अपने घर को महंगा और क्लासी लुक दे सकते हैं। 

घर की दिवार खूबसूरती में अहम् योगदान देती है इसलिए दीवारों पर पेस्टल पेंट करवाएं।

पेस्टल पेंट 

घर पर लगे परदे घर की साज सजावट का खास हिस्सा है इसलिए लेयर्ड यानि डबल पर्दों का इस्तेमाल करें। 

लेयर्ड परदे 

घर को महंगा और आलिशान लुक देने के लिए कमरे की एक दिवार को वॉलपेपर से सजाएं। 

वॉलपेपर

घर को मॉडर्न और रिच लुक देने के लिए फर्नीचर पर यूज़ होने वाले रिच फेब्रिक ही चूज़ करें।

रिच फेब्रिक

प्लास्टिक या लकड़ी की आम चेयर्स की जगह एक्सेंट चेयर्स को स्पेस दें जो घर को क्लासी लुक देगा। 

एक्सेंट चेयर्स

अपने इंडोर प्लांट्स को आम गमलों में रखने की जगह पर खुबसूरत और स्टाइलिश प्लांटर्स में रखें। 

प्लांटर्स

Home Decor tips

बेडरूम में रखें ये हेल्दी प्लांट्स

गायत्री वर्मा