BB 17 Nomination: बिग बॉस सीजन 17 जबसे टेलीविजन पर शुरू हुआ है, तब से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए देखा जा रहा है। बिग बॉस के घर में सब से ज्यादा इन दिनों लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। दिवाली के कारण किसी को भी घर से बाहर नहीं किया गया था। इस हफ्ते भी किसी भी कंटेट्सटेंट को बाहर नहीं किया गया है। हालांकि, आने वाले समय में घर में शॉकिंग एलिमिनेशन देखा जाने वाला है।
Also read: अभिषेक को हुआ खानजादी से प्यार, नॉमिनेशन में भिड़े विक्की, ऐश्वर्या और नील: Bigg Boss 17 Nomination
बिग बॉस में होगा शॉकिंग एलिमिनेशन
बिग बॉस के शो में फिलहाल अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अनुराग डोभाल, जिगना वोरा, सना रईस खान, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट समेत कई कलाकारों को देखा जा रहा है। अब मेकर्स मसालेदार ट्विस्ट लेकर आए हैं और एक साथ 5 एलिमिनेशन होने वाले हैं। अब ये 5 सितारें कौन होंगे इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ये भी बताया जा रहा है कि एलिमिनेशन के साथ शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी करवाई जाने वाली है। पूनम पांडे, अध्ययन सुमन, फ्लोरा सैनी, भाविन भानुशाली, तसनीम नेरूरकर समेत कुछ लोगों के आने की जानकारी सामने आ रही है।
कौन होगा बाहर
अगले हफ्ते होने वाले एलिमिनेशन में 4 से 5 प्रतियोगी शो से बाहर होने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक नावेद सोले, सना रईस, समर्थ जुरेल, अनुराग डोभाल और तहलका के बाहर होने की खबरें सामने आ रही है। हालांकि, इस बारे में मेकर्स ने कुछ नहीं बताया है कि कौन बाहर होगा। अगले हफ्ते क्या होगा ये देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा।
अंकिता विक्की को जाना है बाहर
शो से एक क्लिप सामने आई है, जिसमें अंकिता लोखंडे को अपने संघर्षों के बारे में बात करते हुए देखा जा रहा है। वो यहां शो छोड़ने की इच्छा जताती हैं और विक्की उन्हें समझाइश देते हुए कहते हैं कि वो 4 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार हैं। विक्की यहां अंकिता से भी कहते हैं कि तू हमेशा अपने मन की करती है। तू मेरी सुनने को तैयार ही नहीं होती है। तू नहीं समझती है, तू मुझे ही चार बार सुनाती है।
