बिग बॉस हाउस में हुआ शॉकिंग इविक्शन,शो को मिले टॉप 5 खिलाड़ी: Bigg Boss 17 Top 5
Bigg Boss 17 Top 5

BB 17 Update: बिग बॉस सीजन 17 लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो अब अपने फाइनल के करीब पहुंच चुका है और दिन पर दिन और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। अब हाल ही में घर में मिडनाइट इविक्शन देखने को मिला है जिसके बाद एक मजबूत खिलाड़ी घर से बाहर हो गया है। इस बार बिग बॉस ने घर वालों को जो शॉक दिया है वह बहुत ही तगड़ा है क्योंकि किसी ने सोचा नहीं था कि इतना मजबूत खिलाड़ी घर से बाहर हो जाएगा।

also read: पावर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की ट्विनिंग में नजर आती हैं कैमिस्ट्री: Ankita and Vicky Jain

घर में हुआ मिडनाइट इविक्शन

बिग बॉस सीजन 17 में बीते हफ्ते डबल इलेक्शन हुआ था और ऑडियंस के वोट के आधार पर आयशा खान को घर से बेघर कर दिया गया था। इसके बाद वीकेंड के वार में सलमान खान ने कम वोट मिलने की वजह से ईशा मालवीय को भी बाहर कर दिया था। और अब एक और कंटेस्टेंट का सफर घर में खत्म हो चुका है।

मिड इविक्शन ने उड़ाए तोते

बिग बॉस सीजन 17 के फाइनल में पहुंचने के लिए हर कंटेस्टेंट को काफी मेहनत करते हुए देखा जा रहा था। विक्की जैन और अरुण के बीच काफी तगड़ा मुकाबला देखा जा रहा था और लोगों को यकीन था कि और अरुण को पीछे छोड़ते हुए विक्की आगे निकल जाएंगे। लेकिन आप एलिमिनेशन टास्क में जो हुआ है उसने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि विक्की का सफर शो में खत्म हो चुका है। अरुण ने टॉप 5 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बना ली है।

कौन है टॉप 5

शो के टॉप फाइव कंटेस्टेंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा अरुण और अभिषेक फाइनल में पहुंच चुके हैं। सभी जानते हैं कि विक्की शो में शुरुआत से काफी ज्यादा एक्टिव रहे हैं और अरुण को कम एक्टिव दिखा दिया है। अरुण के बारे में हमेशा यही कहा जाता रहा है कि वह सोए हुए दिखाई दिए हैं। लेकिन इस तरह से उनका शो में आगे निकल जाना हैरान कर देने वाला है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...