Isha Malviya Looks: कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो उड़ारियां में जैस्मिन के किरदार से टेलीविजन करियर की बेहतरीन शुरुआत करने वाली ईशा मालवीय आजकल “बिग बॉस 17” में अपने चाहने वालों को एंटरटेन करती नजर आ रही हैं। ईशा अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी चर्चाओं में रहती हैं। ईशा मालवीय एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ 13 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं और उन्होंने वर्ल्ड वाइड कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखाया है। लेकिन, आजकार बिग बॉस के साथ-साथ शादियों का फीवर भी जोरों शोरों से बढ़ रहा है। इसीलिए हम आपके लिए ईशा मालवीय के कई बेहतरीन एथेनिक लुक्स लेकर आए हैं। जिनसे आप आउटफिट इंस्पिरेशन ले शादियों में अपना जलवा दिखा सकती हैं।
Also read : Winter Style Tips : सर्दियों के सीजन के 5 ट्रेंडी बैग्स
सहेली की शादी में “जस्ट वाओ” दिखने के लिए करें ईशा मालवीय के ये लुक्स रीक्रिएट : Isha Malviya Looks
न्यूड पिंक इन इंडो वेस्टर्न
सहेली की शादी में ब्राइड्समेड अक्सर कई जिम्मेदारियां निभाती नजर आती हैं, ऐसे में अगर आप भी कोई खूबसूरत ड्रेस लाइट वेट में खोज रही हैं। तो ईशा की ये न्यूड ‘टू पीस’ पिंक ड्रेस एकदम शानदार ऑप्शन हो सकती है। स्मोकी आई, सिंपल स्ट्रेट हेयर स्टाइल, नो मेकअप – मेकअप लुक और न्यूड लिपस्टिक ईशा के इस लुक को मॉडर्न और फैशनेबल बना रहे हैं। आप इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं।
सबसे खास स्पार्कलिंग लहंगा
शादी के फंक्शन में अधिकतर लड़कियों और खासकर दुल्हन की खास सहेलियों की पहली पसंद लहंगा चोली होती है। ऐसे में ईशा मालवीय का ये खूबसूरत लहंगा लुक शादी जैसे मौके के लिए एकदम बेस्ट है। इस लुक में लहंगे की खास और खूबसूरत डिटेलिंग के साथ ईशा ने मिनिमल ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप लुक कैरी किया है आप भी इस लुक से इंस्पिरेशन ले इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
एलिगेंट व्हाइट साड़ी
शादी जैसे खास मौके पर लहंगे और हेवी ड्रेसेज के साथ-साथ साड़ियां भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। अपनी सहेली की शादी में सबसे हॉट दिखना चाहती हैं, तो ईशा मालवीय का ये सिजलिंग हॉट लुक कैरी कर सकती हैं। सफेद रंग हर किसी स्किन टोन पर बखूबी जचता है, आप भी ईशा की तरह सफेद साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज और ज्वेलरी के लिए केवल बड़े इयररिंग्स करी कर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
खूबसूरत इंडो वेस्टर्न लुक
ईशा मालवीय का यह लुक काफी यूनिक और स्टाइलिश है। और ईशा इसमें एकदम परी की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। ईशा ने इस लुक में इंडो वेस्टर्न ब्लू ड्रेस को बेहद खूबसूरती से स्टाइल किया है। आप भी सहेली की शादी में सबसे अलग और हटकर दिखना चाहती हैं, तो इस लुक को रीक्रिएट जरूर कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ ईशा ने मैचिंग पर्ल ज्वेलरी और हाई पोनी टेल कैरी की है।
प्री ड्रेप्ड साड़ी
प्री ड्रेप्ड साड़ियां आजकल का लेटेस्ट फैशन है और माधुरी दीक्षित से लेकर शिप्ला शेट्टी जैसी बड़ी सेलिब्रिटीज के बीच भी काफी ट्रेंड कर रही हैं। आप भी अपनी सहेली की शादी में ईशा की तरह खूबसूरत, मॉडर्न और बोल्ड दिखना चाहती हैं। तो ये प्री ड्रेप्ड इंडो वेस्टर्न साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में आप स्लीक हेयर बन के साथ स्मोकी आई लुक कैरी कर सकती हैं।
