Winter Style Tips: सर्दियों का मौसम आ चुका है और अपने साथ नए फैशन और ट्रेंड भी लेकर आया है। जरूरी है कि आप अपने वॉर्डरोब में नयापन लेकर आएं और नई चीजों को शामिल करें। इस मौसम में न सिर्फ आपके ड्रेसेस और एक्सेसरीज में बदलाव आ जाता है, बल्कि आपका हैंडबैग भी बदल जाता है। यह जरूरी नहीं है कि आपके पास 10-15 हैंडबैग हों। जरूरी तो यह है कि आपके पास भले ही सिर्फ एक या दो हैंडबैग हो लेकिन वह आपकी हर ड्रेस से मैच करते हो। फिर चाहे आपकी डेनिम ड्रेस या डेनिम जींस है, फॉर्मल अटायर हो या फिर कैजुअल ड्रेस। आज इस आर्टिकल में हम सर्दियों के सीजन के ट्रेंडिंग बैग्स के बारे में जानते हैं।
टोट बैग

टोट को सबसे बड़ा और मजबूत बैग माना जाता है। यह इतना वर्सेटाइल है कि इसकी वजह से यह फंक्शनल और फैशनेबल हैंडबैग दोनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरता है। कई तरह के मटीरियल से बना विभिन्न साइज में उपलब्ध है। इसे आप ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं। यदि आपको सिंपल और स्टाइलिश लुक चाहिए तो उसके लिए भी टोट बैग एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें आप कैप, मफ़लर जैसी चीजें भी आसानी से स्टोर कर सकती हैं।
क्रॉसबॉडी बैग

इन दिनों क्रॉसबॉडी बैग का जलवा अपने चरम पर है। यह आपके लिए परफेक्ट रहेगा क्योंकि, आप इसमें कई तरह की चीजें बिना किसी परेशानी के आराम से रख सकती हैं। सबसे शानदार बात तो यह है कि यह आपकी जैकेट, स्वेटर, स्वेट शर्ट सबके साथ आसानी से फिट हो जाता है और आपको स्मार्ट लुक देता है। आप इसे डेनिम की स्लीवलैस जैकेट और कैजुअल जींस के साथ पेयर करके शानदार लुक पा सकती हैं।
शोल्डर बैग

शोल्डर बैग बहुत सेक्सी लुक देता है और आप इसे डे बैग के साथ ही पार्टी बैग की तरह इस्तेमाल में ला सकती हैं। इसे आप टॉप और डेनिम के साथ पेयर करके परफेक्ट ऑफिस एक्सेसरी के तौर पर इस्तेमाल में ला सकती हैं। आप चाहें तो इसे कैरी करते हुए किसी कॉफी शॉप पर डे डेट के लिए भी जा सकती हैं। इसे फॉर्मल और कैजुअल, दोनों तरह की आउटफिट के लिए डिजाइन किया गया है।
मिनी बैग

मिनी बैग ने फैशन इंडस्ट्री में एक उफान ला दिया है। यही वजह है कि मिनी बैग कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं होगा। सर्दियों के मौसम में अगर आप ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन रही है तो मिनी बैग आपको स्टनिंग लुक देने में कामयाब रहेगा। यह बहुत ही फेमिनिन और डेलिकेट लुक देता है।
सॉफ्ट गैदर्ड क्लच

आप चाहें तो सर्दियों के मौसम की डलनेस को कम करने के लिए किसी बोल्ड कलर में क्लच को चुन सकती हैं। यदि आपने जींस के साथ लूज ग्राफिक टीशर्ट पहना हुआ है, तो इसके साथ बोल्ड पिंक शानदार दिखेगा। अपने आयकॉनिक पैटर्न की वजह से सॉफ्ट क्लच इन दिनों बहुत पॉपुलर हो रहा है और सर्दियों के मौसम के हिसाब से एक परफेक्ट एक्सेसरी है।
