Summary: हैंडमेड स्कार्फ, शॉल और विंटर एक्सेसरीज़ कैसे स्टाइल करें
सर्दियों में हैंडमेड स्कार्फ, शॉल और क्रोशिया एक्सेसरीज़ न सिर्फ गर्माहट देती हैं बल्कि हर लुक में पर्सनल टच और स्टाइल जोड़ती हैं। जानिए कैसे पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल्स को मिलाकर आप अपने विंटर फैशन को बना सकती हैं और भी यूनिक और ट्रेंडी।
Scarf Shawl Crochet: ठंडी हवाओं के मौसम में फैशन सिर्फ कोट या बूट्स तक सीमित नहीं रह गया है। अब सर्दियों में स्टाइल का मतलब है अपनी पर्सनैलिटी दिखाने का मौका। इसी में हैंडमेड शॉल, स्कार्फ और एक्सेसरीज़ सबसे आगे हैं। इनमें वो गर्माहट होती है जो मशीन से बने कपड़ों में नहीं मिलती। एक दादी के हाथों से बुना शॉल, या लोकल मार्केट से लिया क्रोशिया स्कार्फ दोनों में एक कहानी होती है, और वही इन्हें खास बनाती है।
एलीगेंस और परंपरा का मेल है शॉल

भारतीय हैंडलूम या पश्मीना शॉल सिर्फ ठंड से बचाने का साधन नहीं, बल्कि फैशन स्टेटमेंट हैं। इन्हें आप पारंपरिक तरीके से ओढ़ सकती हैं या मॉडर्न टच देकर नया रूप दे सकती हैं। एक सिंपल कुर्ते पर बेल्ट के साथ शॉल पहनने से फिगर हाइलाइट होती है और लुक बोहेमियन फील देता है। वहीं सिल्क साड़ी या बनारसी ड्रेस पर ब्राइट कलर की शॉल ओढ़ना रॉयल अंदाज़ लाता है। विंटर ट्रिप्स के दौरान हल्की हैंडलूम शॉल क्लासी और आरामदायक दोनों रहती है, जो किसी भी आउटफिट के साथ मैच हो जाती है।
स्कार्फ के साथ हर आउटफिट में एक ट्विस्ट
स्कार्फ को फैशन का सबसे वर्सटाइल हिस्सा कहा जा सकता है। ऑफिस, कॉलेज या कैज़ुअल आउटिंग हर जगह स्कार्फ पूरे आउटफिट को नया मोड़ दे सकता है। आप चाहें तो इसे फ्रंट लूप या बो नॉट स्टाइल में बांध सकती हैं या फिर सिंपल तरीके से गले में लपेट सकती हैं। अगर आपका कोट मोनोक्रोम है तो कॉन्ट्रास्ट रंग का स्कार्फ पहनना लुक को तुरंत पॉप बना देता है। ऊनी स्कार्फ जहां वॉर्म होते हैं, वहीं सिल्क-ब्लेंड या लिनन मटेरियल्स आपको हल्के और स्टाइलिश दोनों बनाए रखते हैं।

हैंडमेड चार्म और रेट्रो टच देती है क्रोशिया एक्सेसरीज़
क्रोशिया यानी हाथ से बुनी एक्सेसरीज़ में एक खास आकर्षण होता है। इनके रंग-बिरंगे यार्न और टेक्सचर सर्दियों में फ्रेशनेस लाते हैं। क्रोशिया हेडबैंड्स या कैप्स कोट्स और स्वेटर्स के साथ बेहद प्यारे लगते हैं। वहीं ब्लैक या ग्रे जैसे बेसिक कलर के मिट्टन्स और लेग वॉर्मर्स कलरफुल जैकेट्स के साथ जब मैच होते हैं तो पूरा लुक और भी फन लगने लगता है। अगर आप DIY की शौकीन हैं, तो अपने स्कार्फ या कैप पर छोटे पाम-पाम्स या मोती लगाकर उसे पर्सनल टच दे सकती हैं। ये न केवल फैशनेबल होते हैं बल्कि सस्टेनेबल फैशन को भी बढ़ावा देते हैं।
हर आउटफिट के साथ सही पेयरिंग का जादू

हर एक्सेसरी हर कपड़े के साथ फिट नहीं बैठती, लेकिन थोड़ी समझदारी से आप परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना सकती हैं। उदाहरण के लिए, डेनिम जैकेट के साथ पैटर्न्ड स्कार्फ एक मॉडर्न और कैज़ुअल वाइब देता है, जबकि लॉन्ग कोट के साथ सॉलिड शॉल क्लासिक और सॉफिस्टिकेटेड लुक क्रिएट करता है। वहीं साड़ी पर हैंडलूम शॉल डालना इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट लाता है जो शादी या फेस्टिव इवेंट्स के लिए एकदम परफेक्ट है।
हैंडमेड एक्सेसरीज़ गिफ्ट के रूप में
सर्दियों में हैंडमेड गिफ्ट्स का अपना एक अलग ही आकर्षण होता है। किसी के हाथ से बुना शॉल या कैप सिर्फ एक वस्तु नहीं, बल्कि एक भावना होती है। ऐसे गिफ्ट्स बताते हैं कि आपने किसी के लिए समय निकाला और उसमें अपना दिल लगाया। यही वजह है कि हैंडमेड एक्सेसरीज़ सर्दियों के मौसम में सबसे सोच-समझकर चुने गए गिफ्ट्स माने जाते हैं।
कम्फर्ट और स्टाइल का संतुलन बनाए रखें
फैशन तभी खूबसूरत लगता है जब उसमें सहजता महसूस हो। हैंडमेड कपड़े और एक्सेसरीज़ आमतौर पर हल्के और स्किन-फ्रेंडली होते हैं, जिससे इन्हें लंबे समय तक पहना जा सकता है। बहुत भारी फैब्रिक या चमकीले पैटर्न से बचें। सर्दियों के लिए सॉफ्ट टेक्सचर और वॉर्म टोन जैसे मस्टर्ड, वाइन, बेज या एमरल्ड ग्रीन चुनें ये रंग न सिर्फ ट्रेंडी हैं बल्कि देखने में भी सुकून देते हैं।
