Priyanka Chopra Chatting with Raghubir yadav
Priyanka Chopra Chatting with Raghubir yadav

Summary: प्रियंका चोपड़ा ने फुलेरा से मांगी लौकी, पंचायत से जुड़ा न्यूयॉर्क तक का दिलचस्प सफर

प्रियंका चोपड़ा की फुलेरा के प्रधान जी से लौकी मंगवाने वाली बातचीत वायरल हो गई।
"देख रहा है बिनोद?" डायलॉग के साथ यह देसी-ग्लोबल क्रॉसओवर सोशल मीडिया पर छा गया।

Priyanka Chopra Pradhan Ji Video Call: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार जो हुआ, वह बिल्कुल अलग और मज़ेदार था। दरअसल, अमेज़न प्राइम वीडियो के सुपरहिट शो ‘पंचायत’ के किरदार प्रधान जी यानी रघुबीर यादव और प्रियंका चोपड़ा के बीच हुई एक वीडियो कॉल ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। इस कॉल में प्रियंका ने प्रधान जी से फुलेरा की लौकी की डिमांड की, और उनका डायलॉग “देख रहा है बिनोद?” अब हर जगह गूंज रहा है।

Priyanka Choptra Video call with raghubir yadav
Priyanka Choptra Video call with raghubir yadav

ये मज़ेदार वीडियो तब शुरू होता है जब पंचायत के प्रधान जी, प्रियंका चोपड़ा की हाल ही में रिलीज़ हुई एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘Heads Of State’ की तारीफ करते हुए नजर आते हैं। वह कहते हैं कि फुलेरा गांव को उन पर गर्व है और गांववाले बड़े चाव से उनका काम देख रहे हैं। उसी दौरान प्रियंका चोपड़ा का वीडियो कॉल आता है, और फिर होती है एक दिलचस्प बातचीत।

प्रियंका हंसते हुए कहती हैं, “फिर तो इस खुशी में फुलेरा से थोड़ी लौकी भेज दीजिए! न्यूयॉर्क में नहीं मिलती।” यह सुनकर प्रधान जी मुस्कुरा देते हैं और वादा करते हैं कि फुलेरा से लौकी ज़रूर भेजी जाएगी। इसके बाद प्रियंका कैमरे की ओर देखकर मज़े से कहती हैं — “देख रहा है बिनोद? हमारे लिए फुलेरा से लौकी आ रही है!”

यह लाइन दर्शकों को सीधे ‘पंचायत’ शो के मीम कल्चर से जोड़ देती है, जहां “देख रहा है बिनोद?” एक ट्रेंड बन चुका है।

बातचीत के दौरान प्रियंका ने यह भी बताया कि उनके हॉलीवुड को-स्टार जॉन सीना को भी ‘पंचायत’ शो बेहद पसंद है। उन्होंने कहा कि शो की सादगी, देसी ह्यूमर और गांव की ऑथेंटिकिटी ने जॉन सीना को भी आकर्षित किया है।

यह सुनकर पंचायत के फैंस को गर्व का एहसास हुआ कि उनका पसंदीदा देसी शो इंटरनेशनल स्टार्स को भी प्रभावित कर रहा है। यह इस बात का प्रमाण है कि भारतीय कंटेंट अब ग्लोबल लेवल पर सराहा जा रहा है।

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, फैंस के बीच मीम्स की बाढ़ आ गई। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #DekhRahaHaiBinod, #PhuleraSeLauki और #PriyankaMeetsPradhan जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। लोग इस अनोखे क्रॉसओवर को “देसी meets इंटरनेशनल”, “फुलेरा goes global” जैसे नाम दे रहे हैं।

प्रियंका और प्रधान जी की इस मज़ेदार बातचीत ने पंचायत के चौथे सीजन की जबरदस्त सफलता पर भी रोशनी डाली। ‘पंचायत सीजन 4’, जो 24 जून 2025 को रिलीज़ हुआ, सीरीज़ की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गया।

इस सीजन में भी दर्शकों को जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक जैसे कलाकारों का शानदार अभिनय देखने को मिला। गांव की राजनीति, हल्की-फुल्की कॉमेडी और इमोशनल मोमेंट्स का शानदार मेल एक बार फिर दर्शकों को फुलेरा की गलियों में ले गया।

इस जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ‘पंचायत सीजन 5’ की घोषणा कर दी है, जो 2026 में रिलीज़ होने वाला है।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...