Overview:
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। जिसमें विक्रांत के साथ शनाया कपूर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। आइए जानते हैं, शनाया की परफॉर्मेंस दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाई हैं।
Shanaya Kapoor Performance In Aankhon Ki Gustakhiyan Review: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के साथ शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ आज यानी 11 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ चुका है, जिसके मुताबिक ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की कहानी दर्शकों के दिल को छू लेने वाली है। फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ शनाया कपूर को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में आइए जानते हैं, कि फिल्म में शनाया की परफॉर्मेंस दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाई है।
क्या दर्शकों को पसंद आई ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की कहानी?
फिल्म क्रिटिक कुलदीप घड़वी ने हाल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का लंबा रिव्यू शेयर किया है। उनके मुताबिक, यह फिल्म न सिर्फ उनके दिल को, बल्कि उनकी आत्मा को भी छूने में कामयाब रही है। फिल्म में इमोशनल सीन्स और ह्यूमर का बेहद खूबसूरत ब्लेंड मौजूद है, जिसकी कहानी धीरे-धीरे आपके दिल पर गहरी छाप छोड़ती है। फिल्म में कई इमोशनल मोड़ और खूबसूरत पल देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों के लिए एक बेहद सुंदर और ‘पैसा वसूल’ सिनेमैटिक एक्सपीरियंस साबित होने वाला है।
विक्रांत की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ शनाया का डेब्यू भी रहा, इंप्रेसिव
फिल्म की कहानी के बाद अगर शनाया कपूर के डेब्यू की बात करें, तो उनका डेब्यू और स्क्रीन प्रेजेंस काफी इंप्रेसिव है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, जिससे एक बार फिर यह साबित होता है कि वे एक बेहतरीन कलाकार हैं। और किसी भी किरदार में खुद को पूरी तरह ढाल सकते हैं। शनाया कपूर के डेब्यू को बीते कई सालों में सबसे बेहतरीन माना जा रहा है। और फिल्म में विक्रांत और शनाया की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है, जिसने कहानी में जान फूंक दी है।
थिएटर में ‘मालिक’ से हुआ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का क्लैश
शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में उन्होंने एक थिएटर आर्टिस्ट और विक्रांत मैसी एक अंधे म्यूजिशियन के किरदार में नजर आ रहे हैं। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म की कहानी रस्किन बॉन्ड की शर्ट स्टोरी “द आइज हैव इट” पर आधारित है और फिल्म के डायरेक्टर संतोष सिंह हैं। आपको बता दें ‘आंखों की गुस्ताखियां’ थिएटर मे रिलीज हो चुकी है। जिसे राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘मालिक’ का सामना करना पड़ रहा है।
