Work From Home Vastu: हमारी खुशियों पर, स्वास्थ्य पर, उन्नति और प्रगति पर घर के वास्तु का गहरा असर होता है। वास्तु शास्त्र को अपनाकर हम कई परेशानियों से अपने आप दूर हो सकते हैं। कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर बढ़ा, हालांकि ये अब कम हो चुका है, लेकिन फिर भी भारत में आज भी लाखों लोग वर्क फ्रॉम होम के वर्किंग मोड पर काम कर रहे हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम इस बात का ध्यान रखें कि हमारे लिए वास्तु के अनुसार क्या सही है और किन बातों से हमें बचना चाहिए।
इस दिशा में काम करना है बेस्ट

वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा नहीं है कि आप घर में कहीं भी बैठकर काम कर सकते हैं। इसके लिए भी दिशा का ध्यान रखना जरूरी है। वर्क फ्रॉम होम के लिए सबसे सही दिशा है दक्षिण-पश्चिम। इस दिशा में अपनी वर्क डेस्क लगाएं। इससे आपको काम में सफलता मिलेगी साथ ही आपकी ग्रोथ भी अच्छी होगी। अगर दक्षिण पश्चिम दिशा में बैठने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो आप दक्षिण पश्चिम नैऋत्य कोण चुन सकते हैं। दक्षिण पश्चिम नैऋत्य कोण यानी दक्षिण और पश्चिम दिशा के मध्य का स्थान। यह दिशा आपके जीवन में स्थिरता लाती है। यहां देव आधिपत्य होता है। इस दिशा का स्वामी राहु और केतु को माना जाता है। ऐसे में यहां अंडर ग्राउंड वाटर टैंक कभी नहीं होना चाहिए। अगर यहां वाटर टैंक होगा तो जीवन में अस्थिरता आ सकती है।
कभी भी न करें ये गलतियां

1. आमतौर पर लोग जब वर्क फ्रॉम होम करते हैं तो काफी रिलैक्स होकर काम करने में चक्कर में वे बिस्तर पर बैठकर काम करते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है। इससे न सिर्फ आपके काम में अस्थिर आने की आशंका रहती है, बल्कि ये आपकी नींद को भी प्रभावित कर सकता है।
2. आपकी वर्किंग डेस्क कभी भी कमरे के दरवाजे की सीध में नहीं होनी चाहिए।
3. कमरे में सूर्यास्त या फिर हिंसक तस्वीर न लगाएं, इससे नकारात्मक विचार आते हैं।
4. अपनी टेबल पर कभी भी फाइल और पेपर बिखेर के न रखें, इससे आपको उलझन महसूस होगी।
5. कभी भी एल आकार की वर्किंग टेबल नहीं होनी चाहिए।
6. अपनी वर्किंग डेस्क पर कभी भी खाना नहीं खाना चाहिए।
ऐसा करना है आपके लिए अच्छा

कुछ छोटे-छोटे और आसान वास्तु टिप्स आपके वर्क फ्रॉम होम पैटर्न को फायदेमंद बना सकते हैं। अपनी कुर्सी के पीछे वाली दीवार पर सनराइज यानी उगते हुए सूरज की तस्वीर लगाना अच्छा रहता है। इससे आपके उन्नति मिलती है। सात घोड़ों की तस्वीर लगाना भी अच्छा विकल्प है। कोशिश करें कि काम के लिए ऐसा कमरा चुनें, जिसमें ताजा हवा के लिए खिड़कियां हों और प्राकृतिक रोशनी आती हो। अपने वर्क डेस्क के साथ ही कमरे में भी सफाई रखें। डेस्क पर एक छोटा सा पौधा लगाना अच्छा रहता है। इससे पॉजिटिविटी बनी रहती है। साथ ही पौधे के कारण आपका मूड भी फ्रेश रहेगा और नए विचार भी ज्यादा आएंगे। हो सके तो अपने घर में पक्षियों के लिए दाना और पानी रखें, इससे पुण्य मिलता है। साथ ही आप पॉजिटिव महसूस करेंगे।
