AC Cleaning Tips: प्रचंड गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है और इसी के साथ घरों में एक बार फिर से एयर कंडीशनर यानी A.C. चलने शुरू हो गए हैं। हालांकि एसी चलाने से पहले इन्हें साफ करना और इनकी सर्विस करना बेहद जरूरी है, नहीं तो इनकी कूलिंग की क्षमता कम हो जाती है। हालांकि पीक टाइम के समय एसी की सर्विस करवाना बड़ा ही महंगा काम है। तो क्या न इस बार आप खुद ही अपने घर के एसी की सर्विस कर हजारों रुपए की बचत कर लें।
इन बातों का रखें ध्यान

हमें भले ही लगे कि एसी क्लीन करना बहुत ही मुश्किल काम है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। कुछ ट्रिक्स और टिप्स अपनाकर आप आसानी से इसकी सर्विस कर सकते हैं। स्प्लिट एसी को बिना सर्विस कभी भी नहीं चलाना चाहिए। एसी की सर्विस कर रहे हैं तो हाथों में ग्लव्स पहनें। अगर एसी ज्यादा ऊंचाई पर लगा है तो सीढ़ी या मजबूत टेबल काम लें। एसी को साफ करते समय उसे अनप्लग कर दें।
एयर फिल्टर साफ करना जरूरी

हम भले ही सर्दियों में एसी न चलाएं, लेकिन फिर भी इसके एयर फिल्टर में काफी कचरा और धूल एकत्रित हो जाती है। एसी अच्छी कूलिंग दे इसके लिए फिल्टर की जाली को साफ जरूर करें। स्प्लिट एसी के फ्रंट में लगे कवर को हटाकर आप फिल्टर की जाली को बाहर निकाल लें, फिर इसे पानी से अच्छे से धो लें। अब इन जालियों को अच्छे से सूखने दें। ध्यान रखें कभी भी गीली जालियां एसी में न लगाएं। जब जालियां सूख जाएं तो इन्हें फिर से फिट कर दें।
ब्लोअर और वैक्यूम क्लीनर हैं काम के

स्प्लिट एसी की जाली को आप ब्लोअर और वैक्यूम क्लीनर की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इससे नेट की गंदगी साफ हो जाएगी। नेट हटाकर भी आप एसी को अंदर से ब्लोअर से साफ करें, क्योंकि एसी के अंदर तक धूल जम जाती है। जिसे साफ करना जरूरी है।
पीले पड़े एसी को ऐसे सुधारें
जब एसी पुराने हो जाते हैं तो कई बार ये पीले पड़ जाते हैं। ऐसे में इनका पीलापन दूर करने के लिए आप आसान सा तरीका अपना सकते हैं। एक बोतल पानी में दो से तीन चम्मच सिरका मिला लें। अब इसे अच्छे से मिक्स करके पूरे एसी पर स्प्रे करें। इसे करीब दस मिनट तक सूखने दें। उसके बाद एक मुलायम कपड़े से साफ कर लें। आपके एसी की चमक फिर से लौट आएगी।
आउटडोर यूनिट को साफ करना न भूलें
एसी को अंदर से साफ करने के साथ ही उसकी आउटडोर यूनिट को साफ करना न भूलें। आप पहले इसे अनप्लग करें। उसके बाद एसी टॉप पर लगे कंडेनसर फिन को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। इसके लिए बेहतर है कि आप सॉफ्ट-ब्रिसल वाला वैक्यूम अटैचमेंट काम में लें। इसके फैन को साफ करना न भूलें। क्योंकि यह यूनिट बाहर रहती है, इसलिए इसपर काफी गंदगी रहती है, जो आपके एसी को खराब कर सकता है।
