Overview: माइक्रो वेडिंग का ट्रेंड क्या है? जानें इसके फायदे
Why the Micro Wedding Trend is So Big: भारतीय शादियां भव्य उत्सव और धूमधाम के लिए जानी जाती हैं। इन शादियों में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। हर परिवार के लिए इस की शादी कर पाना संभव नहीं है। इंडियन वेडिंग के इस ट्रेंड को विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है। शादी से महीनों पहले शुरु होने वाले रीति-रिवाज काफी फेमस हैं।
Why the Micro Wedding Trend is So Big: भारतीय शादियां भव्य उत्सव और धूमधाम के लिए जानी जाती हैं। इन शादियों में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। हर परिवार के लिए इस की शादी कर पाना संभव नहीं है। इंडियन वेडिंग के इस ट्रेंड को विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है। शादी से महीनों पहले शुरु होने वाले रीति-रिवाज काफी फेमस हैं।
हालांकि कोरोना महामारी के बाद इस ट्रेंड में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिला और इससे शादी का एक नया ट्रेंड भी पैदा हो गया। अक्सर इंडियन वेडिंग में 400-500 लोगों को बुलाया जाता है, लेकिन इतने सारे लोगों के आने से वेडिंग कपल हर किसी से मिल नहीं पाता। इसकी वजह से अक्सर रिश्तेदारों और दोस्तों में नाराजगी पैदा हो जाती थी, लेकिन माइक्रो वेडिंग के ट्रेंड ने इस समस्या को ही दूर कर दिया।
इस तरह की शादी में कपल अपने हर करीबी से बहुत अच्छे से मिल सकता है और बिना किसी पैनिक के अपनी शादी को भी एंजॉय कर सकता है। आइए आज हम जानते हैं नए जमाने में ट्रेंड कर रहे माइक्रो वेडिंग ट्रेड के बारे में। हम जानेंगे आखिर Micro Wedding Trend क्या है? Micro Wedding Trend के फायदे क्या हैं?
माइक्रो वेडिंग ट्रेंड क्या है?

इसके नाम से ही समझ आता है एक छोटी और सिंपल शादी। यानी कम लोगों के साथ एक अच्छा वेडिंग अरेंजमेंट। इस तरह की शादी में आप 50 से ज़्यादा मेहमानों के साथ अच्छे से अपने खास दिन को एंजॉय कर सकते हैं। इस वेडिंग कॉन्सेप्ट में अक्सर दुल्हा-दुल्हन के करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही बुलाया जाता है। एक माइक्रो वेडिंग में वो सब कुछ शामिल होता है जो एक रॉयल इंडियन वेडिंग में होता है।
खूबसूरत जगह से लेकर फोटोग्राफर और सजावट तक सब कुछ वैसा ही रहता है, लेकिन छोटे पैमाने पर। ये वेडिंग ट्रेंड उन कपल्स के लिए बेस्ट है, जो कम खर्च में अपनी ड्रीम वेडिंग को पूरा करना चाहते हैं।
माइक्रो वेडिंग ट्रेंड के फायदे क्या हैं?

माइक्रो वेडिंग ट्रेंड के अपने आप में कई फायदे हैं। इससे दुल्हा-दुल्हन एक स्ट्रेस फ्री माहौल के साथ अपने खास दिन को एंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं। जैसे-
पुराने रिवाजों का हुआ खात्मा
अब तक इंडियन वेडिंग को लोग बहुत सारे मेहमानों और भीड़भाड़ से ही जोड़कर देखते थे, लेकिन माइक्रो वेडिंग के कॉन्सेप्ट के आने के बाद लोगों की सोच बदली है। लोगों को ये समझ आ रहा है कि कम लोगों के साथ भी एक रॉयल वेडिंग की जा सकती है। इस ट्रेंड में लोग अपने बाकी के रिश्तेदारों को जूम कॉल मीटिंग या ऑनलाइन मीटिंग के जरिए शादी में इंवाइट कर रहे हैं। इससे कई सारे लोगों को मैनेज करने का झंझट खत्म होने लगा है। शादी में ज्यादा लोगों के आने के कारण अक्सर दुल्हा-दुल्हन का परिवार मैनेजमेंट में ही बिजी रहता था और शादी को ठीक से एंजॉय नहीं कर पाता था, लेकिन इस ट्रेंड ने ये समस्या दूर कर दी।
बजट का नहीं रहता टेंशन

इंडियन वेडिंग्स में मेहमानों की भीड़ के लिए खाने-पीने से लेकर वेन्यू डिसाइड करने में ही सबसे ज्यादा खर्चा होता है। इसके बाद उन्हें रिटर्न गिफ्ट देना और ना जाने ऐसे ही कितने रिवाज हैं, जिनकी वजह से बजट काफी ज्यादा हो जाता है। माइक्रो वेडिंग ट्रेंड के तहत ये झमेला भी कम हो चुका है। इसमें आप बहुत कम लोगों के साथ छोटी जगह पर भी अरेंजमेंट कर सकते हैं। अक्सर इन दिखावों के चक्कर में लोग भारी कर्ज का शिकार भी हो जाते हैं। इससे कर्ज जैसी स्थिति से बचा जा सकता है।
रुथने-मनाने का झमेला होगा कम
इंडियन वेडिंग्स में भीड़ ज्यादा होती है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे रह ही जाते हैं, जिनकी खातिरदारी में कोई ना कोई कमी निकल जाती है। ऐसे लोग पूरे शादी वाले घर को सिर पर उठा लेते हैं। ऐसे में माइक्रो वेडिंग ट्रेंड के जरिए रूठने-मनाने कोई दिक्कत ही नहीं। इस शादी में मुश्किल से 40-50 लोगों को बुलाया जाता है, जिसमें फैमिली वाले सभी की खातिरदारी अच्छे से कर पाते हैं और कोई रुठता भी नहीं।
वेडिंग डेस्टिनेशन तय करना होगा आसान

आजकल कपल्स डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं, लेकिन इतने सारे मेहमानों को बुलाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का खर्च काफी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में लोग अपनी ड्रीम वेडिंग को छोड़कर सिंपल डेकोरेशन में शादी करते हैं। क्योंकि मेहमानों के खाने-पीने और वेन्यू में ही ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है। ऐसे में सजावट का खर्च कम करने के लिए कपल्स डेकोरेशन कम करवाते हैं। माइक्रो वेडिंग ट्रेंड आपको अपनी पसंद की डेकोरेशन से शादी करने के भरपूर मौके देता है।
हर किसी से आशीर्वाद ले सकता है कपल
माइक्रो वेडिंग में कम लोग शामिल होते हैं, ऐसे में कपल हर किसी से पर्सनली बात कर सकता है और उनका आशीर्वाद ले सकता है। कम लोगों की वजह से रिश्तेदार एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान पाते हैं और साथ में खुशनुमा समय बिताते हैं जबकि कपल्स को पूरे फंक्शन के दौरान अपने मेहमानों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलता है। यादें हमेशा के लिए होती हैं। इसलिए, इसे कॉम्पैक्ट और उत्साहपूर्ण बनाने के लिए ये वेडिंग ट्रेंड बेस्ट है।
माइक्रो-वेडिंग में कितना खर्च आता है?

किसी भी अन्य शादी की तरह, आपकी माइक्रो-शादी की लागत आपकी शादी की तारीख, स्थान और प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगी। एक माइक्रो-शादी में अन्य शादियों की तुलना में कम मेहमान होते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि यह कम खर्चीली हो। ये आपके प्लान्स पर निर्भर करता है कि आप कितनी लग्जरी शादी करना चाहते हैं।
आप चाहें, तो 50 लोगों के साथ कम बजट में भी शादी कर सकते हैं और इतने ही मेहमानों के साथ आप रॉयल शादी भी कर सकते हैं, जिसका बजट काफी ज्यादा होगा। अगर आप किसी महंगे होटल में शादी करना चाहते हैं, तो 50 लोगों के साथ भी आपका बजट काफी हाई होगा। वहीं, अगर आप किसी एवरेज वेडिंग हॉल में शादी करते हैं, तो इससे आपको काफी फायदा हो सकता है।
