Micro Wedding Trends in Hindi: पिछले कुछ सालों में माइक्रो वेडिंग ट्रेड एक लोकप्रिय ऑप्शन बन चुका है। खासकर यह युवाओं के बीच काफी ट्रेंड कर रहा है। यह एक नया तरीका है, जो पारंपरिक वेडिंग से काफी अलग है। छोटी और व्यक्तिगत शादी कर सकते हैं। इसमें सीमित संख्या में मेहमान आते हैं। जैसे कि 30 से 50 लोग इस वेडिंग समारोह में बहुत ही पर्सनल और अनौपचारिक मेहमान आते हैं, जिसमें दूल्हा दुल्हन के करीबी रिश्तेदार और परिवार वाले शामिल होते हैं। जैसा कि हम जानते हैं लॉकडाउन के समय में लोग एक दूसरे से कम ही मिल पाए थे। ऐसे में उन दिनों अगर कोई फंक्शन होता तो बहुत ही खास लोगों को बुलाया जाता। शादियों में भी 50 लोग से ज्यादा लोग परमिटेड नहीं किए गए थे। तो यह कह सकते हैं कि माइक्रो वेडिंग ट्रेंड कोरोना की वजह से लगे हुए लॉकडाउन में उभर कर सामने आया है और अब यह बहुत लोकप्रिय हो रहा है।
माइक्रो वेडिंग और ट्रेडीशनल वेडिंग में क्या अंतर है ?

माइक्रो वेडिंग को छोटे और निजी समारोह से जोड़ सकते हैं। इसके सजावट और आयोजन में रचनात्मकता अधिक होती है। इसे व्यक्तिगत स्पर्श से जोड़ा जा सकता है। वहीं ट्रेडीशनल वेडिंग बड़े समारोह के कारण इसमें सजावट बहुत भव्य और औपचारिक होती है। बचत के दृष्टिकोण से देखा जाए तो माइक्रो वेडिंग आमतौर पर कम महंगी होती है। क्योंकि मेहमान कम आते हैं और लागत भी कम हो जाती है। वहीं ट्रेडीशनल वेडिंग में खानपान और अन्य व्यवस्थाओं पर बहुत अधिक खर्च होता है। माइक्रो वेडिंग में लोगों की संख्या कम होती है। सीमित संख्या में मेहमान आने के कारण यह समारोह अधिक निजी होता है। वहीं ट्रेडीशनल वेडिंग में मेहमानों की संख्या बहुत अधिक होती है और विस्तृत रूप से आयोजन किया जाता है। माइक्रो वेडिंग स्थान और समय के मामले में भी अधिक लचीला होता है और ट्रेडीशनल वेडिंग में अधिक योजना और समन्वय की आवश्यकता होती है।
माइक्रो वेडिंग के फायदे

माइक्रो वेडिंग से खर्चे में काफी कमी होती है। इससे बजट पर नियंत्रण होता है और खर्च भी कम होने की संभावना रहती है। माइक्रो वेडिंग में आप छोटे समूह के साथ ज्यादा निजी और यादगार अनुभव ले सकते हैं। माइक्रो वेडिंग में कम लोग होते हैं, जिस कारण आप अपनी मनचाही जगह पर इसका आयोजन कर सकते हैं। किसी अनोखे स्थान या बाहरी स्थान को भी चुन सकते हैं। आमतौर पर माइक्रो वेडिंग में तनाव कम रहता है क्योंकि छोटी संख्या में मेहमान होने के साथ इसका आयोजन काफी आसान और कम तनावपूर्ण होता है। माइक्रो वेडिंग पारंपरिक रूप से हटकर एक नया और ट्रेडिंग तरीका है। यह खासकर उन लोगों के बीच ही लोकप्रिय है, जो अधिक व्यक्तिगत अनुभव की तलाश में रहते हैं और बहुत बड़े पारंपरिक समारोह से बचने की कोशिश करते हैं।
युवा पीढ़ी आमतौर पर आधुनिक ट्रेंड्स को अपने में हमेशा आगे रहती है और इसी वजह से माइक्रो वेडिंग का ट्रेंड युवाओं के बीच काफी प्रचलित हो रहा है। आजकल के व्यस्त जीवन शैली के कारण युवाओं के पास बहुत बड़े आयोजन के लिए ना ही इतना समय होता है और ना ही इतनी ऊर्जा। इसलिए आजकल युवा छोटे और सीधे-साधे समारोह को सुविधाजनक मानते हैं। माइक्रो वेडिंग में युवा अपने तरह से इस समारोह की योजना बनाते हैं और अपने पसंद के अनुसार चीज तय करने की स्वतंत्रता मिल जाती है, जिस कारण वह अपने व्यक्तित्व को भी प्रदर्शित कर सकते हैं। माइक्रो वेडिंग युवाओं के बीच पसंदीदा इसलिए है क्योंकि उनके जीवन शैली और प्राथमिकताओं के साथ यह मेल खाता है।
