How to Convince your Partner Parents for Marriage: अगर आप एक रिश्ते में हैं और एक दूसरे के साथ भविष्य देख रहे हैं तो सबसे अहम हिस्सा होता है अपने पार्टनर के घर वालों से मिलना, उन्हें समझना और उन्हें इंप्रेस करना। कई बार तो हम इतने नर्वस हो जाते हैं कि चीजें हमारे अनुसार नहीं होती हैं। जिनके साथ आपको पूरी लाइफ बितानी है उनके साथ फर्स्ट मीटिंग के लिए रेडी होकर ही जाना चाहिए। इतनी खास और अहम मौके पर आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। पहली मुलाकात को यादगार बनाने के लिए आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें।
Also Read: इन संकेतों से जानें कहीं आप एक गलत रिलेशनशिप में तो नहीं हैं ?: Unhealthy Relationship Signs
वेशभूषा पर खास ध्यान दें

कहते हैं ना कि फर्स्ट इंप्रेशन इस द बेस्ट इंप्रेशन। इसलिए आप अपने लुक का खास ध्यान दें। साफ-सुथरे और सज्जित कपड़े पहनें, जो पारिवारिक माहौल के अनुसार सही हो। बहुत कैजुअल या अत्यधिक ग्लैमरस कपड़े पहनने से बचें।
सकारात्मक दृष्टिकोण बनाकर रखें
जाने से पहले आप कोई भी नेगेटिव बात अपने दिमाग में नहीं लाएं आप विश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण से पार्टनर के परिवार वालों से मिले इससे आप अपने रियल पर्सनालिटी उनके सामने ला पाएंगे और उन्हें समझने में भी आपको सहायता मिलेगी विनम्रता और ईमानदारी से पेश आए।
सुनने की कला सीखें
बचपन से ही हमारे परिवार में यह सिखाया जाता है कि जब तक कोई बोल रहा हो तो उनकी बातें ध्यान से सुनें, ना कि बीच में ही उनकी बात काटकर अपनी बात रखें। पार्टनर के पेरेंट्स से मिलने जाएं तो उनकी बातें ध्यान से सुने और उनकी बातों और विचारों का सम्मान करें। अपने विचार उन पर ठोकने का प्रयास न करें।
शिष्टाचार दिखाएं
पार्टनर की फैमिली से मिलने जाने के लिए आपको बहुत छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान देना चाहिए। आप शिष्टाचार का पालन करें। माफ कीजिए, धन्यवाद, कृपया जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके व्यवहार में विनम्रता नजर आएगी और सभी के साथ सम्मान से पेश आएं।
गिफ्ट लेकर जाएं

अपनी पहली मुलाकात को यादगार बनाने के लिए आप पार्टनर की फैमिली वालों के लिए कुछ उपहार लेकर जा सकते हैं। आप ऐसा गिफ्ट चुनें, जिससे आपकी सोच दिखती हो। एक विचारशील उपहार लेकर जाएं। यह आपके अच्छे शिष्टाचार को भी दिखाता है ।
जरूरी सवाल पूछें
अगर आप अपने पार्टनर के फैमिली से मिलने जा रहे हैं तो जरूर ही आपके मन में कुछ सवाल होंगे। उनके बारे में जानने के लिए आप उनसे जरूरी सवाल पूछ सकते हैं लेकिन बहुत ही निजी और संवेदनशील सवालों को पूछने से बचें। आप ऐसे सवाल करें, जिससे आप पार्टनर के परिवार के बारे में जान पाएं या फिर उनकी रुचि यो को समझ पाएं।
संयम से पेश आएं
कई बार अपने पार्टनर के फैमिली से मिलने पर हम किसी-किसी मुद्दे पर सहमत या असहमत भी होते हैं। ऐसे समय में आपको घबराना या बहस नहीं करना है। आप अपनी सहमति को बहुत ही शालीनता से व्यक्त करें और संयम बढ़ाते रहें। ऐसी स्थिति में आपको विवेक और सहनशीलता का परिचय देना चाहिए।
समय पर पहुंचे
अगर आप पार्टनर के फैमिली वालों से मिलने जा रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आप दिए हुए समय से पहले या उसी समय तक पहुंच जाएं। ऐसा ना हो कि उन लोगों को आपका इंतजार करना पड़े। इससे आपका इंप्रेशन खराब होता है और उनके परिवार वाले थोड़ा फ्रस्ट्रेटेड हो सकते हैं।
