Love Marriage Tips in Hindi: बड़े-बड़े शहरों में तो लव मैरिज के केस आजकल तेजी बढ़ रहे हैं लेकिन आज भी यह एक बड़ी समस्या बन जाती है, जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं और घरवालों को विवाह के लिए राजी करना हो तो। शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का मेल होता है। इस स्थिति में दोनों ही कपल अपने परिवार वालों को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। कभी कास्ट की समस्या होती है तो कभी दूरी और नजदीकी की। हमारे समाज में लव मैरिज अभी भी पूरे तरीके से मान्य नहीं है। इसलिए कुछ पेरेंट्स तो लव मैरिज के लिए आसानी से राजी हो जाते हैं।
लेकिन वहीं कुछ माता-पिता प्रेम विवाह के बिल्कुल खिलाफ होते हैं। कई बार तो मजबूरी में कपल्स को एक दूसरे का साथ छोड़ना पड़ता है। कभी-कभी हमें ऐसे केसेस भी सुनने को मिलते हैं, जहां मजबूरी में कपल्स कोई गलत कदम उठा लेते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने घर वालों को अपनी लव मैरिज के लिए राजी कर सकते हैं।
घर वालों को पहले से ही संकेत देते रहें

अगर आप किसी से प्यार करते हैं और शादी करने का सोच रहे हों और आपको पता है कि आपके घर वाले इस चीज के खिलाफ हैं ऐसे में अगर इस बात को आप अचानक से अपने घर वालों के सामने रखेंगे तो उनके लिए काफी शॉकिंग होगा और इसका रिजल्ट शायद ही अच्छा हो। वरना अधिकतर संभावना तो यही है कि वह इस रिश्ते को मंजूरी ना दें। इसलिए आपको अपने घर पर पहले से ही थोड़े-थोड़े संकेत देने शुरू कर देने चाहिए। ताकि आपके मां-बाप को यह एहसास हो कि आप किसी को पसंद करते हैं। अगर आपके संकेत वह समझ जाते हैं तो शायद खुद से ही आपसे इस बात पर चर्चा करेंगे।
सेल्फ डिपेंडेंट बनें
अगर आप अपने कदमों पर खड़े हो जाते हैं और अपने परिवार से लव मैरिज की बात करते हैं तो आपके माता-पिता आपको जरूर समझने की कोशिश करेंगे। आज भी लड़कियों के लिए कुछ कंडीशंस ऐसे हैं जिन्हें पूरा करना उनके लिए बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप एक लड़की हैं और लव मैरिज के लिए अपने घर वालों को बनाना चाहती हैं तो आपको सेल्फ डिपेंडेंट होकर अपने घर वालों से बात करनी चाहिए ताकि वह आपके फ्यूचर के लिए ज्यादा परेशान ना हो।
अपने परिवार में किसी बड़े की मदद लें
भारतीय समाज में रिश्तेदारों का बहुत बड़ा रोल होता है। हमारे सभी रिश्तेदार प्रेम विवाह के खिलाफ नहीं होते हैं। आपको किसी ऐसे रिश्तेदार से अपनी बातें शेयर करनी चाहिए, जिससे आपके माता-पिता के रिश्ते काफी अच्छे हो और वह उनकी बातें सुनते हों। कोशिश करें कि वह रिश्तेदार आपके माता-पिता से उम्र में बड़े हों। अगर आप उन्हें अपने लव मैरिज के लिए राजी कर लेते हैं तो वह आपके माता-पिता को भी मनाने में आपकी मदद करेंगे।
पॉजिटिव माहौल में करें चर्चा

जब आपको अपने माता-पिता से अपने लव मैरिज की बात करनी हो तो यह देखना बहुत जरूरी है कि आपके घर का माहौल सही है या नहीं। अगर घर वाले खुशी के माहौल में हैं तो आप धीरे-धीरे सही शब्दों का इस्तेमाल कर अपने मां-बाप से इस बारे में बात कर सकते हैं। घर के किसी फंक्शन या फेस्टिवल पर भी आप अपने पार्टनर को अपने पेरेंट्स से मिलवा सकते हैं। इससे वह एक दूसरे को जान पाएंगे। अगर माहौल अच्छा हो तो बात को आगे बढाने का प्रयास करें।
दूसरों का दे उदाहरण
अगर आपको अपने घर वालों को अपने लव मैरिज के लिए मनाना है तो आप उन लोगों का उदाहरण जरूर दें, जिन्होंने लव मैरिज की है और काफी खुशी-खुशी एक दूसरे के साथ अपना जीवन बिता रहे हैं। ऐसा करने से आपके माता-पिता को लव मैरिज में थोड़ी सकारात्मक दिखेगी। साथ ही वह लव मैरिज को गलत नजरिया से नहीं देखेंगे। अगर आपके माता-पिता असफल लव मैरिज को गिनवाते हैं तो आप शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें यह बताएं कि किन परिस्थितियों और कारणों में वह लव मैरिज असफल हुए। उन्हें यह बताएं कि आप वह गलतियां कभी नहीं करेंगे।
