Premanandji
Premanandji Advice for love marriage

Summary:लव मैरिज को सफल बनाने के लिए मानें प्रेमानंदजी की 5 जरूरी बातें

लव मैरिज करने वाले कपल्स के रिश्ते अक्सर छोटी-छोटी गलतियों से कमजोर पड़ जाते हैं। ऐसे में प्रेमानंदजी महाराज की 5 सलाह मानकर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को सुखी और मजबूत बना सकते हैं।

Premanandji Advice for Love Marriage: आज के समय में अधिकांश लोगों को लगता है कि लव मैरिज करने वाले कपल्स के रिश्ते ज्यादा मजबूत होते हैं। वे ज्यादा खुश रहते हैं और उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी खुशनुमा होती है। लेकिन ऐसा नहीं है, लव मैरिज करने वाले कपल्स के रिश्ते जितनी आसानी से मजबूत बन जाते हैं, उतनी ही आसानी से छोटी-छोटी बातों से कमजोर भी पड़ जाते हैं। इसलिए इस रिश्ते में सावधानी रखने और कुछ जरूरी बातों का पालन करना बहुत जरूरी होता है, ताकि रिश्ता टूटे नहीं। ऐसे में लव मैरिज करने वाले लोगों को प्रेमानंदजी महाराज की ये 5 सलाह जरूर माननी चाहिए, ताकि उनकी शादीशुदा जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए।

Advice for Love Marriage
Marry with the consent of the family

प्रेमानंदजी महाराज हमेशा यह कहते हैं कि अगर प्रेम विवाह कर रहे हैं तो भाग कर कभी ना करें, बल्कि इसके लिए परिवार की सहमति जरूर लें। माता-पिता की मंजूरी और सहभागिता से किया गया विवाह सुखद होता है। बिना माता-पिता के आशीर्वाद के कोई भी विवाह सफल नहीं होता है। इसके साथ ही वे हमेशा माता-पिता को भी यह सलाह देते हैं कि अगर बच्चा प्रेम विवाह करना चाहता है तो उसका विरोध करने की बजाए उसका साथ देते हुए पहले यह जांच करें कि क्या वाकई दोनों प्यार करते हैं या यह केवल आकर्षण है। अगर दोनों सच में एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं तो उनकी शादी खुशी से कराएँ।

couple in love
Do not make physical attraction the foundation of the relationship

प्रेमानंद महाराज के अनुसार कभी भी सिर्फ शारीरिक आकर्षण को रिश्ते की नींव नहीं बनानी चाहिए। जो रिश्ता शारीरिक आकर्षण पर टिका होता है वह कभी भी लम्बे समय तक नहीं चल पाता है, इसलिए हमेशा ही प्रेम और सम्मान से अपने रिश्ते की नींव मजबूत करें।

couple intimate
Avoid having physical relations before marriage

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि रिश्ते में स्थिरता लाई जाए, इसके लिए शादी से पहले ब्रह्मचर्य का पालन करना जरूरी है। कभी भी शादी से पहले शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए। जिस रिश्ते में लड़का-लड़की पहले ही संबंध बना चुके होते हैं, वह रिश्ता जीवन भर नहीं चलता है।

पति-पत्नी को हमेशा ही अपने वर्त्तमान रिश्ते को अच्छा बनाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्हें कभी भी पुराने रिश्ते और संबंधों का जिक्र नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से रिश्ते में विश्वास की डोर कमजोर होती है और रिश्ता कभी भी सुखद नहीं बन पाता है।

respectful couple
Always maintain love, respect and communication in the relationship

लव मैरिज में कपल्स के बीच ईगो की समस्या आती है। ऐसे में वे छोटी-छोटी बात पर एकदूसरे से बात करना बंद कर देते हैं। ऐसा करने से रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं और एक समय के बाद रिश्ता टूट जाता है। इसलिए लव मैरिज में सबसे जरूरी है कि एक-दूसरे की भावनाओं को समझें, अपनी गलतियां स्वीकार करें और माफ़ी मांगना और माफ़ करने की आदत डालें, तभी लव मैरिज को सफल बनाया जा सकता है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...