लव मैरिज में कभी ना करें ये 5 गलतियाँ
अगर आपकी भी लव मैरिज हुई है और आप नहीं चाहतीं कि आपके रिश्ते में किसी तरह की कोई कड़वाहट आए तो आप लव मैरिज के बाद ये 5 गलतियाँ करने से बचें।
Mistakes in Love Marriage: लव मैरिज करना जितना आसान है, इसे निभाना उतना ही मुश्किल काम है। कपल्स लव मैरिज करने के बाद कई ऐसी गलतियाँ कर देते हैं, जिसकी वजह से उनके बीच प्यार और अच्छी अंडरस्टैंडिंग होने के बाद भी उनका रिश्ता टूट जाता है। अगर आपकी भी लव मैरिज हुई है और आप नहीं चाहतीं कि आपके रिश्ते में किसी तरह की कोई कड़वाहट आए तो आप लव मैरिज के बाद ये 5 गलतियाँ करने से बचें।
Also read: इन पांच वजहों से लव मैरिज में भी हो जाते हैं तलाक, आप ना दोहराएं ये गलतियां
पार्टनर को अपना गुलाम ना समझें

लव मैरिज में कपल शादी से पहले ही एकदूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं, जिसकी वजह से उन्हें पता होता है कि अपने पार्टनर से कैसे अपनी बात मनवानी है और अगर पार्टनर उनकी बात नहीं मानते हैं तो वे पार्टनर से इमोशनल तरीके से अपनी बात मनवाने की कोशिश करने लगते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि पार्टनर उनका गुलाम है और उन्हें उसकी हर बात माननी होगी। लेकिन आप ऐसी गलती बिलकुल ना करें, क्योंकि अगर आप अपने पार्टनर को अपना गुलाम समझना शुरू कर देंगी तो आपका पार्टनर कभी भी आपके साथ खुश नहीं रहेगा।
पार्टनर के परिवार को समय देना सीखें

लव मैरिज में आप दोनों एकदूसरे को अच्छे से जानते हैं और एकदूसरे को समय भी दे चुके होते हैं। ऐसे में अगर आप शादी के बाद भी अपने पार्टनर में ही व्यस्त रहेंगी और पार्टनर के परिवार को समय नहीं देंगी, तो आप कभी भी पार्टनर के परिवार में अपनी जगह नहीं बना पाएंगी। इसलिए कोशिश करें कि पार्टनर से ज्यादा परिवार को समय दें, तभी आप शादी के बाद खुश रह पाएंगी और सब आप दोनों की जोड़ी की तारीफ भी करेंगे।
कभी भी पार्टनर को छोड़ने की धमकी ना दें

लव मैरिज करना आप दोनों का निर्णय था, इसलिए इस रिश्ते को अच्छे से निभाने की जिम्मेदारी भी आप दोनों की हैं। कभी भी शादी के बाद छोटी-छोटी बात पर पार्टनर को छोड़ने की धमकी हरगिज ना दें, भले ही आप शादी से पहले ऐसा करती होंगी तो आपके पार्टनर आपको मना लेते होंगे, लेकिन शादी के बाद आपका ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है।
हर समय पार्टनर की कमियां ना बताते रहें

आपको यह बात अच्छे से समझनी होगी कि कमियां हर किसी में होती हैं और अगर आप किसी को हर समय केवल उसकी कमियों के बारे में ही बताते रहेंगी तो उस इंसान को आपके साथ घुटन महसूस होगी, इसलिए पार्टनर में कमियां निकालने के बजाए पार्टनर की तारीफ करना सीखें।
कम्युनिकेशन गैप ना आने दें
लव मैरिज में ज्यादातर समस्या यह आती है कि कपल्स इगो के कारण एकदूसरे से बात करना बंद कर देते हैं। वे सोचते हैं कि उनका पार्टनर उन्हें मनाएं और पहले बात करे। ऐसा नहीं होने पर वे एकदूसरे से बात करना बंद कर देते हैं, इसलिए सबसे जरुरी है कि आप अपने रिश्ते में कभी भी कम्युनिकेशन गैप ना आने दें। भले ही आप एकदूसरे से कितने भी नाराज क्यों ना हों, लेकिन एकदूसरे से बात करना बंद ना करें।
