उदास पार्टनर को इन 5 तरीकों से करें खुश: Relationship Tips
Tips To Make Sad Partner Happy

उदास है पार्टनर तो ऐसे करें खुश

यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने उदास पार्टनर को बड़ी आसानी से खुश कर सकते हैं और उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्‍कान ला सकते हैंI

Relationship Tips: कई बार ऐसा होता है कि छोटी-छोटी बातों के कारण हमारा मन उदास हो जाता है, हमें ना तो किसी से बात करने का मन करता है और ना ही कुछ करने काI ऐसे उदास मन में अगर पार्टनर भी कुछ कहे तो हम बिना बात के ही झगड़ना शुरू कर देते हैं या फिर रोने लगते हैंI हमें इस तरह से बर्ताव करता देख पार्टनर को भी समझ नहीं आता है कि हमें क्या हुआ है और उन्हें हमें किस तरह से संभालना चाहिएI यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने उदास पार्टनर को बड़ी आसानी से खुश कर सकते हैं और उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्‍कान ला सकते हैंI

पार्टनर की तारीफ करें

Relationship Tips
Relationship Tips-Compliment your partner

हर किसी को अपनी तारीफ अच्छी लगती हैI तारीफ सुन कर चेहरे पर अपने आप मुस्‍कान आ जाती हैI जी हां, जब आपका पार्टनर उदास हो तो आप उन्हें खुश करने के लिए उनके रूप, व्यवहार, पहनावे या आपके साथ बात करने के तरीके या फिर परिवार का ख्‍याल रखने के तरीके को लेकर उनकी बड़ाई करेंI आपके ऐसा करने से उनका मूड दो मिनट में बदल सकता है, एक बार इस तरकीब को जरूर आजमा कर देखेंI

पसंदीदा खाना खिलाएं

feed favorite food
feed favorite food

एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है कि आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है, तो बस देर किस बात की उदास पार्टनर को खुश करने के लिए आप उन्हें उनका पसंदीदा खाना खुद से बना कर खिलाएं या आप चाहें तो बाहर डिनर पर भी जा सकती हैंI

पार्टनर के लिए अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त करें

Express your feelings for your partner
Relationship Tips-Express your feelings for your partner

खुशहाल रिश्ते के लिए भावनाओं को व्यक्त करना जरूरी माना जाता हैI दरअसल, इस तरीके से आप अपने पार्टनर के मूड को बड़ी आसानी से अच्‍छा कर सकते हैंI आप उन्‍हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और वे आपके लिए कितने खास हैंI ये सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यकीन मानिए ये तरीका बहुत काम करता हैI

पार्टनर के साथ टहलने जाएँ

go for a walk with your partner
go for a walk with your partner

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका पार्टनर उदास है या अच्छा महसूस नहीं कर रहा है तो तुरंत उनके साथ बाहर टहलने के लिए निकल जाएंI ऐसा करने से पार्टनर का मूड तो चेंज होगा ही, साथ ही आप दोनों को भी एकदूसरे के साथ समय बिताने और बातें करने का मौका मिलेगाI

पार्टनर को शॉपिंग पर लेकर जाएं

take your partner shopping
Relationship Tips-take your partner shopping

शॉपिंग करना हर किसी को अच्छा लगता हैI शॉपिंग करने से ख़राब से ख़राब मूड को बड़ी आसानी से अच्छा किया जा सकता है, इसलिए शॉपिंग को स्ट्रेस रिलीवर भी कहा जाता हैI जब हम शॉपिंग पर जाते हैं तो हमारा दिमाग सिर्फ और सिर्फ वहां मौजूद सामानों के ऊपर केन्द्रित होता है और हम जिन बातों के कारण परेशान रहते हैं उन बातों से हमारा ध्यान हट जाता हैI तो फिर देर किस बात की, जल्दी से अपने पार्टनर को उसके पसंदीदा शॉपिंग जगह पर लेकर जाएं और वहां से बिल्कुल रिलैक्स होकर आएंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...