उदास है पार्टनर तो ऐसे करें खुश
यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने उदास पार्टनर को बड़ी आसानी से खुश कर सकते हैं और उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकते हैंI
Relationship Tips: कई बार ऐसा होता है कि छोटी-छोटी बातों के कारण हमारा मन उदास हो जाता है, हमें ना तो किसी से बात करने का मन करता है और ना ही कुछ करने काI ऐसे उदास मन में अगर पार्टनर भी कुछ कहे तो हम बिना बात के ही झगड़ना शुरू कर देते हैं या फिर रोने लगते हैंI हमें इस तरह से बर्ताव करता देख पार्टनर को भी समझ नहीं आता है कि हमें क्या हुआ है और उन्हें हमें किस तरह से संभालना चाहिएI यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने उदास पार्टनर को बड़ी आसानी से खुश कर सकते हैं और उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकते हैंI
पार्टनर की तारीफ करें

हर किसी को अपनी तारीफ अच्छी लगती हैI तारीफ सुन कर चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जाती हैI जी हां, जब आपका पार्टनर उदास हो तो आप उन्हें खुश करने के लिए उनके रूप, व्यवहार, पहनावे या आपके साथ बात करने के तरीके या फिर परिवार का ख्याल रखने के तरीके को लेकर उनकी बड़ाई करेंI आपके ऐसा करने से उनका मूड दो मिनट में बदल सकता है, एक बार इस तरकीब को जरूर आजमा कर देखेंI
पसंदीदा खाना खिलाएं

एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है कि आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है, तो बस देर किस बात की उदास पार्टनर को खुश करने के लिए आप उन्हें उनका पसंदीदा खाना खुद से बना कर खिलाएं या आप चाहें तो बाहर डिनर पर भी जा सकती हैंI
पार्टनर के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करें

खुशहाल रिश्ते के लिए भावनाओं को व्यक्त करना जरूरी माना जाता हैI दरअसल, इस तरीके से आप अपने पार्टनर के मूड को बड़ी आसानी से अच्छा कर सकते हैंI आप उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और वे आपके लिए कितने खास हैंI ये सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यकीन मानिए ये तरीका बहुत काम करता हैI
पार्टनर के साथ टहलने जाएँ

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका पार्टनर उदास है या अच्छा महसूस नहीं कर रहा है तो तुरंत उनके साथ बाहर टहलने के लिए निकल जाएंI ऐसा करने से पार्टनर का मूड तो चेंज होगा ही, साथ ही आप दोनों को भी एकदूसरे के साथ समय बिताने और बातें करने का मौका मिलेगाI
पार्टनर को शॉपिंग पर लेकर जाएं

शॉपिंग करना हर किसी को अच्छा लगता हैI शॉपिंग करने से ख़राब से ख़राब मूड को बड़ी आसानी से अच्छा किया जा सकता है, इसलिए शॉपिंग को स्ट्रेस रिलीवर भी कहा जाता हैI जब हम शॉपिंग पर जाते हैं तो हमारा दिमाग सिर्फ और सिर्फ वहां मौजूद सामानों के ऊपर केन्द्रित होता है और हम जिन बातों के कारण परेशान रहते हैं उन बातों से हमारा ध्यान हट जाता हैI तो फिर देर किस बात की, जल्दी से अपने पार्टनर को उसके पसंदीदा शॉपिंग जगह पर लेकर जाएं और वहां से बिल्कुल रिलैक्स होकर आएंI
