बीमार साथी की ऐसे करें देखभाल
अपने बीमार साथी को देख कर हिम्मत टूटने लगती हैI अपनी भावनाओं पर काबू रखना मुश्किल हो जाता हैI इस समय रोने और परेशान होने के बजाए जरूरत होती है साथी को खुश रखने की ताकि खुशनुमा माहौल में साथी को ठीक होने के लिए हिम्मत मिलेI
Relationship Care: पति-पत्नी दोनों सुख-दुख के साथी होते हैं लेकिन दोनों में से अगर कोई एक भी बीमार हो जाए तो गृहस्थी की गाड़ी डगमगाने लगती हैI अपने बीमार साथी को देख कर हिम्मत टूटने लगती हैI कुछ परिस्थियों में तो साथी को बीमार देख कर अपनी भावनाओं पर भी काबू नहीं रख पाते हैं और उन्हीं के सामने रोने लगते हैंI हमें इस तरह से रोता देख बीमार साथी को भी अच्छा नहीं लगता कि उनकी वजह से परिवार के बाकि सदस्य परेशान हो रहे हैंI ऐसा कर हम खुद तो परेशान होते ही हैं और अपने बीमार साथी को भी परेशान करते हैंI बल्कि इस समय जरूरत होती है कि साथी को खुश रखा जाए ताकि खुशनुमा माहौल में अच्छा लगे और ठीक होने के लिए हिम्मत मिलेI इसलिए जब आपका साथी बीमार हो तो ऐसे उनका ध्यान रखेंI
घर का माहौल खुशनुमा बना कर रखें

जब साथी की तबियत ख़राब होती है तो परिवार में उदासी का माहौल रहता है, कोई भी ज्यादा किसी से बात नहीं करता हैI यह ठीक है कि साथी की तबियत ख़राब है तो आप कैसे खुश रह सकते हैं लेकिन आपको ये बात समझने की जरूरत है कि आप इस तरह का माहौल रख कर बीमार साथी के आस-पास नकारात्मक माहौल ही बनाते हैंI इसलिए कोशिश करें कि घर का माहौल अच्छा हो ताकि साथी को भी अच्छा लगेI
साथी को व्यस्त रखने की कोशिश करें

अगर आपका पार्टनर बीमार है तो जाहिर सी बात है कि आप बाहर नहीं जा सकते हैं और घर में रहते-रहते बोरियत होने लगती हैI इसलिए घर पर ही छोटी-छोटी चीजें करके साथी को खुश रखें क्योंकि खुश रह कर बीमार व्यक्ति जल्दी ठीक होता हैI इसके लिए आप घर पर ही साथ कोई मूवी देख सकते हैं या कोई गेम खेल सकते हैं, इससे बीमार पार्टनर का ध्यान भटकता है और ठीक होने में भी काफी मदद मिलती हैI
खुद भी हिम्मत बनाए रखें

अगर साथी की तबियत ख़राब होती है तो हम भी हिम्मत हार जाते हैं और रोने लगते हैंI इस तरह की स्थिति में बिलकुल भी हिम्मत ना हारें बल्कि हिम्मत से काम लें और घर की जिम्मेदारी को संभालेंI आप को हिम्मत रखता हुआ देख कर ही घर के बाकी सदस्यों को हिम्मत और विश्वास मिलेगाI
चिड़चिड़ाहट ना दिखाएँ

अगर आप बीमार साथी से चिड़चिड़ा कर बात करेंगी और यह जताएंगी कि उनके बीमार होने से आपको परेशानी हो रही है तो साथी का मनोबल टूट जाएगा और वह परेशान होंगे, इसलिए साथी के सामने चिड़चिड़ाहट ना दिखाएँI जब भी आपको चिड़चिड़ाहट महसूस हो तो साथी के पास बिलकुल ना जाएं बल्कि अपने को रिलैक्स करने के तरीके खोजें और खुद का मूड ठीक करेंI
खाने में मनपसंद चीजें बनाएं

बीमारी में एक ही तरह का खाना खाने के कारण खाने की इच्छा खत्म हो जाती हैI इसलिए जरूरी है कि आप खाने का टेस्ट बदलने के लिए साथी का पसंदीदा खाना बनाएं ताकि उन्हें खाना खाने का मन करेंI
