when your spouse starts spying

जीवनसाथी कर रहा है जासूसी, तो ऐसे संभालें रिश्ता

अगर जीवनसाथी जासूसी करने लगे तो रिश्ते को संभलाना बहुत मुश्किल हो जाता हैI आइए जानते हैं कि इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिएI

Relationship Tips: पति-पत्नी का रिश्ता सबसे नाजुक रिश्ता माना जाता हैI इस रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए दोनों की ही भूमिका जरूरी होती है, केवल एक के प्रयास से यह रिश्ता बहुत लम्बे समय तक नहीं चल पाता हैI ऐसे में अगर कभी किसी कारण से जीवनसाथी जासूसी करने लगे तो रिश्ते को संभलाना बहुत मुश्किल हो जाता हैI कई बार हमारी खुद की गलती के कारण भी जीवनसाथी को जासूसी करनी पड़ जाती है और कई बार कुछ गलतफहमी की वजह सेI कारण कुछ भी हो, लेकिन अगर आप अपने रिश्ते को संभालना चाहते हैं तो इस स्थिति में समझदारी से काम लेना जरूरी है, आइए जानते हैं कैसेI

try to find out the reason

जब आपको पता चलता है कि आपका साथी आपकी जासूसी कर रहा है तो आप एकदम से रिएक्ट ना करें और ना ही साथी के साथ झगड़ा करने की कोशिश करेंI इस समय आपको शांति से पेश आना है और यह जानने की कोशिश करनी है कि आखिर आपके रिश्ते में किस कारण से यह नौबत आई हैI इसके लिए पहले तो आप खुद से अपनी तरफ से कारण पता करने की कोशिश करें, उसके बाद आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें कि उन्हें क्या चीज़ परेशान कर रही है, ताकि आपका रिश्ता टूटने से बच सकेI  

talk to each other about

अगर किसी कारण से आपका जीवनसाथी आपकी जासूसी करने लगा है तो आप इस बात को लेकर डरे नहीं और ना ही परेशान होएं कि अब आप क्या करेंI बल्कि आप आराम से बैठकर इस बारे में अपने पार्टनर से बात करें कि उन्हें आखिर जासूसी क्यों करनी पड़ रही हैI कोशिश करें कि आपसी बातचीत से इस मामले को सुलझा लेंI

reassure your partner

अगर कभी आपका पार्टनर आपकी जासूसी करता है तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप खुद से पार्टनर को यह विश्वास दिलाएं कि आप उनके साथ कोई धोखा नहीं कर रहे हैं और ना ही आप उनसे कोई बात छुपाते हैं, क्योंकि अगर एक बार पार्टनर को किसी बात के कारण जासूसी करने की आदत पड़ जाए तो वह छोटी-छोटी बातों को लेकर भी जासूसी करने लगेंगे, इसलिए अपने रिश्ते में विश्वास बढ़ाने की कोशिश करेंI

कभी-कभी पार्टनर के साथ समय नहीं बिताने के कारण भी आपसी संबंध ख़राब होने लगता है और एकदूसरे पर विश्वास कम हो जाता हैI इसलिए अगर आपके रिश्ते में भी ऐसा हो रहा है तो आप अपनी तरफ से पार्टनर के साथ समय बिताने की कोशिश करेंI

avoid getting involved in other people’s things

कई बार पति-पत्नी के रिश्ते में गलतफहमी के कारण जासूसी शुरू हो जाती हैI कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि हम किसी और की बातों में आकार बिना वजह पार्टनर पर शक करने लगते हैं और अपने इस शक को सच्चाई में बदलने के लिए जासूसी करना शुरू कर देते हैंI आपके ऐसा करने से ना सिर्फ रिश्ता कमजोर होता है बल्कि पार्टनर का विश्वास भी कम हो जाता है, इसलिए ऐसा करने से बचेंI