भावी सास में क्या गुण चाहती है बहू
आइए जानते है एक सास में कैसे गुण होने चाहिए जिससे बहू उनका मान-सम्मान करे और परिवार भी हँसता खिलखिलाता रहे।
Saas-Bahu Relations: सास का नाम सुनते ही कई नई बहुओं के दिमाग में गुस्सैल छवि उभरती है क्योंकि सास-बहू के रिश्ते को समाज ने काफी अलग तरह से ही पेश किया है। वैसे तो हर बहू का सपना होता है कि उसे ऐसी सास मिले, जो उसे माँ समान प्यार देI माँ जैसा प्यार ना भी दे, तो कोई बात नहीं, कम से कम बहू को सम्मान दे, लेकिन ज्यादातर घरों में सास अपनी बहुओं को वैसा प्यार नहीं देती, जो अपने खुद के बेटे बेटियों को देती है, जिससे बहुओं के मन में भी खटास आ जाती है।
सास-बहू का रिश्ता नोकझोंक से भरा होता है, लेकिन ये एक मर्यादा में और हेल्दी नोकझोंक तक ही अच्छा लगता है। इस रिश्ते में संतुलन बना रहने से घर में भी खुशहाली का माहौल रहता है I
आइए जानते है एक सास में कैसे गुण होने चाहिए जिससे बहू उनका मान-सम्मान करे और परिवार भी हँसता खिलखिलाता रहे।
ज्यादा अपेक्षाएं नहीं

जब घर में नई बहू आए, तो एकदम से उससे उम्मीद ना करें कि उसे सब कुछ वो आते ही संभाल लेंI उसे वक्त दे और घर के नए वातावरण में ढलने में मदद करेंI उसे बदलने की कोशिश ना करेI उस पर शासन करने की कोशिश ना करें बल्कि उससे दोस्त की तरह किसी बात को समझाएंI जैसे आप अपने बेटी की पसंद नापसंद का ख्याल रखती हैं, वैसे ही बहू का भी ख्याल रखेंI इससे बहू के अंदर भी सास के लिए सम्मान पैदा होगा।
बेटे-बहू के बीच दीवार नहीं बनती

ज्यादातर घरों में सास “मेरा बेटा सिर्फ मेरा है” वाली भावना से बाहर नहीं निकलतीI वो ये नहीं समझती कि बेटा अब शादीशुदा है ,उसके पत्नी के प्रति भी कुछ कर्तव्य हैं और उनकी ये सोच दोनों के बीच दीवार बन कर खड़ी हो जाती हैI इसका असर तीनों पर बुरा पड़ता हैI अच्छी सास को कभी भी बेटे-बहू के बीच दखलअंदाजी नहीं करना चाहिएI
दूसरे से या खुद से नहीं करती

एक अच्छी सास अपनी सारी बहुओं को एक समान प्यार देती हैI बहुओं में भेदभाव नहीं करती, क्योंकि ज्यादातर घरों में सास उसी बहू को प्यार करती है जो बेटा उन्हें प्यारा होता है, भले ही कुछ गलत भी करेI ऐसे भेदभाव करने से परिवार में क्लेश होता है और जिस बहू के साथ भेदभाव होता है, वो परिवार से दूरी बना लेती हैI इसलिए सास अपनी सारी बहुओं को एक समान प्यार दें।
बहू के मायके वालों का सम्मान करें

ज्यादातर घरों में ससुराल वाले इतने अहंकारी होते है कि उन्हें सिर्फ अपना सम्मान प्यारा होता हैI लड़की के परिवार वालों का वो सम्मान नहीं करतेI हर लड़की चाहती है उसके माँ-बाप भी जब उससे मिलने घर आए, तो उन्हें उचित सम्मान मिले, लेकिन सास के साथ घर के छोटे बड़े सदस्य भी उनका सम्मान नहीं करतेI ऐसा बिल्कुल भी ना करे इससे आपकी ही छवि खराब होती है I
बीमार होने पर बहू का ख्याल

जैसे आप चाहती हैं कि आपके बीमार होने पर आपकी बहू आपका ध्यान रखे I वैसे ही हर बहु चाहती है जब वो बीमार हो तो आप भी उसका ख्याल रखेंI जब बहू-सास का ख्याल रख सकती है, तो सास को भी उसका ख्याल रखना चाहिए। इससे सास का सम्मान बढ़ेगा ही घटेगा नहींI
अगर ये सारे गुण मिल जाए, तो एक बहू को सास के रूप में माँ और मेंटर दोनों ही मिल जाती हैI
