Saas Bahu Relationship Tips: ऐसे तो सास-बहू का रिश्ता एक मां और बेटी से कम नहीं होना चाहिए। अगर भारत की बात करें, तो यहां सास-बहू का रिश्ता काफी तनाव भरा रहता है। अधिकतर मामलों में यही देखा गया है। अक्सर सास-बहू में नोक-झोक होती रहती है। अगर इस तरह ही चलता रहे, तो इस रिश्ते में दूरियां बनने लगती हैं। ऐसा ही चलता रहे, तो दोनों के बीच बात-बात पर अनबन होने लगती है।
यह भी देखें-पीजी या रूम किराये पर लेने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान: Things To Check Before Renting A House
इससे ना केवल दो लोगों के बीच का रिश्ता खराब होता है, बल्कि पूरे घर का भी माहौल खराब हो जाता है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपका आपकी सास से रिश्ता अच्छा बना रहे और आपका ये रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो जाए, तो इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।
कुछ गलत बातें या आदतें आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं। आइए जानते हैं सास-बहू के रिश्ते में किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
बिना बात ना दें किसी बात का बुरा जवाब

सास और मां में कोई फर्क नहीं होता, जिस तरह से आपकी मां आपको किसी बात के लिए टोकती है, उसी प्रकार आपकी सास भी आपको टोकने का पूरा हक रखती हैं। ऐसे में अगर आपकी सास आपको किसी बात के लिए टोक रही हैं, तो उनसे बहस ना करें, ना ही उनसे इसको लेकर बिना समझे उल्टा जवाब दें। पहले उनकी बात को अच्छे से समझ लें और फिर किसी तरह का जवाब दें। इससे आपके रिश्ते में मिठास बनी रहेगी।
दूसरों के आगे ना दिखाएं नीचा
सास और बहू दोनों को ही अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्रयास करने चाहिए। आप दोनों को ही एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। साथ ही कभी भी बाहर के लोगों के आगे एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश या गलती ना करें। ये गलती आपके रिश्ते में दरार ला सकती है।
सलाह का करें सम्मान

हर बहू को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनकी सास ने अपने जीवन में कई अनुभव लिए हैं। ऐसे में अगर आपकी सास आपको किसी तरह की सलाह देती है, तो उस सलाह को हल्के में ना लें। साथ ही सास की दी सलाह का सम्मान करें। उन्हें ऐसा महसूस ना कराएं कि उनकी बात आपके लिए मायने ही नहीं रखती।
एक-दूसरे का सम्मान करें
इस खूबसूरत रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए जरूरी है कि आप दोनों एक-दूसरे को सम्मान दें। बहू को सास के लिए एक दोस्त की तरह रहना चाहिए। इस तरह से आप दोनों का ये रिश्ता काफी मजबूत हो सकता है। ऐसे में आप दोनों ही एक दूसरे के लिए गिफ्ट प्लान कर सकती हैं। साथ ही एक दूसरे को खाने पर बाहर ले जा सकती हैं। साथ में घूमने और मौज-मस्ती करने से आपका रिश्ता काफी दोस्ताना हो सकता है।
एक-दूसरे से बात ना शेयर करना

कई बार सास और बहू का रिश्ता केवल इसलिए खराब होता है क्योंकि दोनों एक दूसरे से ज्यादा बात ही नहीं करती और ना ही कुछ शेयर करती हैं। ऐसे में रिश्ते में दरार आने लगती हैं। सास से अपनी हर बात शेयर करें।
