काजोल ‘द ट्रायल’ में घर को संभालने के लिए कोट के सहारे लड़ेंगी जंग: The Trial Trailer
The Trial Trailer

The Trial Trailer: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस काजोल पिछले कुछ समय से काफी दमदार किरदारों में नजर आईं हैं। उनकी पिछली रिलीज सलाम वैंकी हो या ओटीटी पर रिलीज हुई त्रिभंगा उन्‍होंने इन फिल्‍मों में सशक्‍त किरदारों को निभा दर्शकों का दिल जीत लिया था। एक बार फिर वे एक दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। इस बार वे डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार की कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज ‘द ट्रायल’ में वकील का किरदार निभाती नजर आएंगी। सीरीज का प्रोमो रिलीज हो चुका है और प्रोमो में काजोल की एक्टिंग बेहद ही प्रभावित करने वाली नजर आ रही है। यह सीरीज अमेरिकन वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ का हिंदी रूपांतरण है। सीरीज का निर्माण अजय देवगन, दीपक धर, मृणालिनी जैन और राजेश चड्ढा ने किया है। काजोल इस सीरीज में इमोशनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को निभाती नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में काजोल के साथ जिशु सेनगुप्ता, कुब्रा सैत, शीबा चड्ढा, एली खान और गौरव पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

The Trial Trailer: ‘द ट्रायल: प्‍यार, कानून और धोखा’  

YouTube video

सीरीज के प्रोमो में काजोल की जिंदगी के कुछ पहलुओं की झलक दिखाई गई है। ये उन महिलाओं की जिंदगी की भी एक झलक दिखाती है जो अपने परिवार का संभालने के लिए करिअर को छोड़ देती हैं। जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि उनके सामने ऐसे हालात आ जाते हैं जब उन्‍हें परिवार के लिए ही वापस अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में लौटना पड़ता है। जो उनके लिए आसान नहीं होता। सीरीज की कहानी में इस पहलू को भी दिखाने का प्रयास किया गया है। काजोल सीरीज में नयनिका सेनगुप्‍ता की भूमिका निभा रही हैं। उनके पति राजीव सेन गुप्‍ता जो कि एडिशनल जज हैं वे सेक्‍सुअल फेवर के बदले फैसला बदलने के आरोप में गिरफ्तार हो जाते हैं। ‘जब एक ही गलती बार बार की जाए तो वो गलती नहीं गुनाह बन जाती है और गुनाह बन जाती है और गुनाह को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’ इस डायलॉग के साथ नयनिका अपने पति को थप्‍पड जड़ देती हैं। भले ही वो पति को माफ न करे लेकिन दुनिया के सामने उसके साथ खड़ी दिख रही है। पति पर इस आरोप के बाद भावनात्‍मक रूप से टूटी नयनिका पर अपनी बेटियों को संभालने के साथ साथ परिवार को चलाने की जिम्‍मेदारी आ जाती है। ऐसे में वकील की डिग्री होने की वजह से वो वापस काम शुरू करती है और एक लॉ फर्म जॉइन करती हैं। नए सिरे से करिअर शुरू करने और आफिस में एक बार एडजस्‍ट होने की जद्दोजहद के बीच खुद को संभालने की अदाकारी में काजोल दमदार एक्टिंग करती नजर आ रही हैं।

कब और कहां होगी रिलीज

जब से काजोल की इस सीरीज ‘द ट्रायल’ का उनाउंसमेंट हुआ है तब से दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके जोरदार प्रोमो के बाद इसे देखने के लिए उत्‍सुकता बढ़ गई है। ये सीरीज डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

यह भी देखे-एनिमल (Animal)