Kajol announcing the season 2 of The Trial
Kajol announcing the season 2 of The Trial

Summary: 'The Trial' का सीजन 2, JioHotstar पर 19 सितंबर 2025 को

काजोल जल्द ही 'The Trial – प्यार, कानून, धोखा' के दूसरे सीजन में एक बार फिर वकील नयोनिका सेनगुप्ता के किरदार में नजर आएंगी। यह नयोनिका पहले से अधिक आत्मविश्वासी, समझदार और कानूनी जाल में जुझारू दिखाई देंगी। यह सीरीज 19 सितंबर को रिलीज हो रही है।

बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर अपने फैंस को लुभाने को तैयार हैं। इस बार वह कोई साधारण किरदार नहीं निभा रही हैं, बल्कि कानून के मैदान में जमी एक ऐसी महिला वकील का रोल जिसे ना तो झुकना आता है और ना ही रुकना। जी हां, हम बात कर रहे हैं “The Trial – प्यार, कानून, धोखा” के दूसरे सीजन की, जो 19 सितंबर 2025 को JioHotstar पर रिलीज हो रहा है। इसकी घोषणा काजोल ने एक मजेदार वीडियो के साथ की। 

बुधवार को काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर शो की शुरुआत के लिए एक मजेदार वीडियो शेयर किया। वीडियो की शुरुआत काजोल के यह पूछने से होती है, “हां बताओ, क्या करना है?” फिर वह कहती हैं, “हाय, मैं काजोल हूं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं कमबैक कर रही हूं…” वह बीच में ही अचानक रुक जाती हैं, और कहती हैं, “कमबैक”, फिर से? हद हो गई यार! कितनी बार वापसी करूंगी मैं? बिना रुके काम कर रही हूं, फिर भी मैं कमबैक कर रही हूं? गई कहां थी मैं?” “और अब तुम लोग बोलोगे, ‘काजोल हम पर चिल्ला रही है।’ हां, बस यही दो चीजें करती हूं मैं, चिल्लाना और कमबैक! 

तभी, एक क्रू मेंबर काजोल को बीच में टोककर बताता है कि उन्हें क्यू कार्ड को पलटकर पढ़ना है। शर्मिंदा लेकिन खुश होकर काजोल उसे पलटती हैं और फिर से शुरू करती हैं, “हाय, मैं काजोल हूं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं अपने शो के सीजन 2 के साथ वापस आ रही हूं द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा।”

इस कोर्टरूम ड्रामा में काजोल एक बार फिर नयोनिका सेनगुप्ता के किरदार में लौट रही हैं। यह एक ऐसी महिला है,जो पहले सीजन में खुद को साबित करने की जद्दोजहद में थी और अब दूसरे सीजन में अपने आत्मविश्वास और तजुर्बे से नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है।

Kajol as Noyonika in The Trial
Kajol as Noyonika in The Trial

काजोल ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बताया, “प्रोफेशनल रूप से 2025 मेरे लिए बेहद समृद्ध रहा है। मैंने इस साल कई अलग-अलग किरदार निभाए, लेकिन उनमें से नयोनिका का किरदार मेरे दिल के सबसे करीब है।” काजोल का यह बयान उनके किरदार के साथ गहरे जुड़ाव को दर्शाता है। नयोनिका की यात्रा सिर्फ एक वकील के रूप में नहीं, बल्कि एक मां, पत्नी और महिला के रूप में भी दर्शकों को भावनात्मक रूप से छूती है। पहले सीजन में जहां वह अपने पति के धोखे से उबरने की कोशिश कर रही थी, वहीं इस बार वह खुद निर्णय लेने वाली, मजबूती से खड़ी एक प्रोफेशनल के रूप में नजर आएंगी।

“The Trial – प्यार, कानून, धोखा” के दूसरे सीजन का निर्देशन उमेश बिष्ट कर रहे हैं और इसे बानीजय एशिया ने प्रोड्यूस किया है। काजोल के साथ इस बार भी एक शानदार स्टारकास्ट नजर आएगी, जिसमें जिशु सेनगुप्ता, सोनाली कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, अली खान, कुब्रा सैत, गौरव पांडे और करणवीर शर्मा जैसे दमदार एक्टर्स शामिल हैं।

यह सीरीज अमेरिकन शो The Good Wife का भारतीय संस्करण है, जिसे मूल रूप से CBS Studios और Paramount Global के तहत बनाया गया था। लेकिन इसके भारतीय संस्करण में भारतीय समाज, रिश्तों, और न्याय प्रणाली की जटिलताएं जिस बारीकी से दिखाई गई हैं, वह इसे एक अलग पहचान देती हैं। यह सिर्फ एक लीगल ड्रामा नहीं, बल्कि एक महिला की आत्मशक्ति, संघर्ष और नैतिकता की कहानी है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...